3 दिन से गायब महिला का था शव: मथुरा में परिजन ने की शिनाख्त,बोले पति ने की हत्या – Mathura News

8
3 दिन से गायब महिला का था शव:  मथुरा में परिजन ने की शिनाख्त,बोले पति ने की हत्या – Mathura News

3 दिन से गायब महिला का था शव: मथुरा में परिजन ने की शिनाख्त,बोले पति ने की हत्या – Mathura News

महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस अब उसके पति रवि की तलाश कर रही है

मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में मंगलवार को मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने महिला की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी 3 दिन से गायब थी। बेटी की हत्या उसके पत

.

मंगलवार को मिला था शव

मंगलवार को वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में वात्सल्य ग्राम के पीछे झाड़ियों में महिला का शव मिला था। महिला के गले पर दबाने के निशान थे। इसके अलावा महिला के आसपास कुछ सामान पड़ा हुआ था। जिसमें एक थैले में चूड़ियां भरी हुई थीं। जिससे संभावना जताई गई कि महिला चूड़ी बेचने का काम करती होगी। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था

सोशल मीडिया पर खबर देखकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजन

शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजने के बाद पुलिस ने महिला के शव के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। जिसके बाद नगला मथौली के रहने वाले ग्रामीण पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त 25 वर्षीय रचना पुत्री हाकिम सिंह के रूप में की। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे हाकिम ने बताया यह शव उनकी बेटी रचना का है।

शव की पहचान के लिए शोशल मीडिया पर पोस्ट की गई

5 साल पहले हुई थी शादी

पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजन पदम सिंह ने बताया कि रचना की शादी 5 वर्ष पहले थाना जैंत क्षेत्र के गांव भदाल निवासी रवि से हुई थी। रवि चूड़ी श्रृंगार का सामान बेचने का काम करता था। शादी के 5 साल गुजर जाने के बाद रचना के कोई बच्चा नहीं था। जिसके कारण रवि उसके साथ मारपीट करता था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने महिला की शिनाख्त 25 वर्षीय रचना के रूप में की

3 दिन से थी गायब

पदम सिंह ने बताया कि रचना के गायब होने की जानकारी रवि ने मंगलवार को दी। ससुराल पहुंचे रवि ने बताया कि रचना 3 दिन से गायब है। इसके बाद वह चला गया। दामाद के जाने के बाद परिजन थाना पहुंचे जहां पुलिस ने रचना का फोटो लाने के लिए कहा। पदम सिंह ने बताया रवि शराब पीता था और बच्चा न होने के कारण रचना के साथ मारपीट करता था। रवि ने ही रचना की हत्या की है।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि उसके पति रवि ने जानकारी दी थी कि रचना 3 दिन से गायब है

पुलिस कर रही रवि की तलाश

परिजनों ने बताया कि रवि ने रचना की गला दबाकर हत्या की और मामले को छुपाने के लिए उसके गायब होने की कहानी बनाई। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद पुलिस अब रवि की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News