26 June : राजस्थान में मॉनसून की एंट्री से लेकर क्रिकेट में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें | 26 June top and latest news rajasthan monsoon cricket world record | News 4 Social h3>
सुविचार
ज़िंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती हैं,, जो मान लेता है वो हार जाता है.. जो ठान लेता है वो जीत जाता है
आज क्या ख़ास
-राजस्थान में नए शिक्षा सत्र के साथ आज से खुल रहे हैं स्कूल, 15 जुलाई तक चलेगा प्रवेशोत्सव, हर शनिवार को रहेगा नो बैग डे
– राजस्थान में आज टोंक और भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट, तो अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में तेज़ आंधी और आकाशीय बिजली का है येलो अलर्ट
– कॉलेज शिक्षा विभाग में 1913 व्याख्याता भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से, आरपीएससी की वेबसाइट पर 25 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
– जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर में भगवान् ताड़कनाथ का आज किया गया विशेष श्रृंगार, शाम को 5100 दीपों से की जायेगी आरती
– वर्ष 1937 में उदय शंकर भट्ट के लिखे ऐतिहासिक नाटक ‘राजा दाहिर’ का आज जयपुर के जवाहर कला केंद्र में होगा मंचन सिंध क्षेत्र के आखिरी हिन्दू राजा दाहिर पर आधारित है नाटक
– भारत की अध्यक्षता में G20 देशों के इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप तीन दिवसीय बैठक आज से उत्तराखंड के ऋषिकेश में हो रही शुरू
– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू दौरे पर ‘सुरक्षा सम्मेलन’ में होंगे शामिल, केंद्र शासित प्रदेशों के रक्षा विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
– भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का केरल दौरा आज, पीएम मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर तिरुवनंतपुरम में आयोजित समारोह में होंगे शामिल
– टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज कूच बिहार में करेंगी चुनावी रैली
– ‘मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी’ के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस आज, विभिन्न आयोजनों के ज़रिए मादक पदार्थों के दुरुपयोग को लेकर किया जा रहा जागरूक
– भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2023 के तहत 35 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, Indiannavy.gov.in वेबसाइट पर किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन
– तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) चेन्नई में महिलाओं के लिए फ्रीयर कप टी20 लीग टूर्नामेंट 2023-2024 की करेगा मेजबानी
काम की खबरें
– राजस्थान में तय समय पर हुई मॉनसून की एन्ट्री, एकसाथ 5 संभागों में झमाझम बारिश, बिजली गिरने की घटनाओं में 4 की मौत
– 62 वर्षों में पहली बार मॉनसून ने दिल्ली और मुंबई में एक साथ दी दस्तक, मुंबई में सामान्य से 14 दिनों की देरी से, तो दिल्ली में सामान्य से 2 दिन पहले पहुंचा है मॉनसून
– उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के बाद अगले आदेश तक रोकी गई केदारनाथ यात्रा, इधर एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में ड्रोन से होगी सुरक्षा निगरानी
– पीएम नरेंद्र मोदी मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित, मिस्र देश के साथ रक्षा और कृषि सहित हुए 4 समझौते
– 2 हज़ार 292 रुपए में मिलेगी कोविड-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ भारत द्वारा विकसित पहली बूस्टर वैक्सीन ‘जेमकोवैक-ओएम’, सुई मुक्त इंजेक्शन डिवाइस की मदद से लगाई जा सकती है ये वैक्सीन
– बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का नाम ‘पैट्रियोटिक डेमोक्रेटिक अलायंस’ होगा, सीपीआई की प्रेस रिलीज़ से मीडिया रिपोर्ट्स का दावा, फिलहाल औपचारिक घोषणा नहीं
– झांसी से हज़रत निज़ामुद्दीन जा रही गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी यात्री को परोसा गया नॉन-वेज खाना, आईआरसीटीसी ने एक कर्मचारी को किया निलंबित, संबंधित सेवा प्रदाता पर लगाया गया जुर्माना
– गुवाहाटी हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों पर लगाई रोक, असम कुश्ती संघ ने डब्ल्यूएफआई की सदस्यता नहीं मिलने पर लगाई थी याचिका
– भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन पर उतरे पहलवानों ने एशियाई खेलों के ट्रायल्स को आगे बढ़ाने का खेल मंत्री से किया आग्रह, कहा ‘पिछले 6-महीने से आंदोलन में शामिल होने के कारण नहीं कर पाए प्रैक्टिस’
– दुनिया के ‘सबसे मशहूर’ शीर्ष 150 रेस्टोरेंट्स की सूची जारी, भारत के 4 रेस्टोरेंट टॉप 25 में शामिल, ऑस्ट्रिया के वियना का फीगलमुलर रेस्टोरेंट शीर्ष पर
– यूपी में 8वीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों में अब 2 जुलाई तक बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, पहले 15 जून से 26 जून तक बधाई गई थी छुट्टियां
– जोधपुर में 40 बीघा में बन रहा अक्षरधाम मंदिर, वर्ष 2018 में शुरू हुआ निर्माण कार्य 80% तक पूरा, बनने में अभी लगेंगे और 2 साल
– यूपी के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में फैकल्टी के 338 पद पर निकली भर्ती, प्रोफेसर पद का 2 लाख 20 हज़ार वेतन, आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई
– श्रीलंकाई ऑल-राउंडर वनिंदु हसरंगा ने लगातार 5 वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने का तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 5 वनडे मैचों में लिए 22 विकेट