25 हजार वोल्ट के करंट से पूरा झुलस गया किशोर, ट्रेन के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी | Teenager got scorched by 25 thousand volt current | Patrika News

144
25 हजार वोल्ट के करंट से पूरा झुलस गया किशोर, ट्रेन के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी | Teenager got scorched by 25 thousand volt current | Patrika News


25 हजार वोल्ट के करंट से पूरा झुलस गया किशोर, ट्रेन के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी | Teenager got scorched by 25 thousand volt current | Patrika News

सेल्फी लेने के लिए किशोर रेलवे यार्ड में अनाधिकृत रूप से घुस गया जहां किशोर को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बताया कि यह किशोर सेल्फी लेने के लिए यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया. मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाईटेंशन लाइन के करंट से वह झुलस गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह किशोर सेल्फी लेने के लिए यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया था. यहां वह 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया। इसमें गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां से रीवा रेफर कर दिया है। घायल की पहचान सोहावल के जोंगेंद्र बुनकर (17) के रूप में हुई है। घटना के दौरान उसके साथ दो-चार और युवक थे।





Source link