25 फरवरी से BHU Admission शुरू, पहली बार 7, 8, 9 और 11 क्लास में एंट्रेस से मिलेगा प्रवेश

23
25 फरवरी से BHU Admission शुरू, पहली बार 7, 8, 9 और 11 क्लास में एंट्रेस से मिलेगा प्रवेश

25 फरवरी से BHU Admission शुरू, पहली बार 7, 8, 9 और 11 क्लास में एंट्रेस से मिलेगा प्रवेश


BHU Entrance Exam काशी हिंदू विश्वविद्यालय एडमिशन 25 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इस बार सात, आठ, नौ और 11 में एडमिशन एंट्रेस एग्जाम से मिलेगा।

 

अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से जुड़ना हर छात्र का सपना होता है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से संचालित कक्षा एक से लेकर कक्षा ग्यारह तक के लिए 2023 के सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएचयू के जनसंपर्क विभाग ने वेबसाइट के जरिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कमक्षा स्थित सेंट्रल हिंदू स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय और मिर्जापुर के बरकछा स्थित स्कूल में शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है।

जूनियर क्लास में होगी लॉटरी से प्रवेश प्रक्रिया

जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बीएचयू के विभिन्न विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 25 फरवरी से आरंभ हो रही है। इस प्रक्रिया के तहत सेन्ट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल (कमक्षा), सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल (कमक्षा), श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय (कमक्षा) और बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर के सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए फार्म 25 फरवरी से मिलने लगेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के तहत एलकेजी, नर्सरी, कक्षा-1 और कक्षा-6 में ई-लॉटरी के माध्यम से प्रवेश मिलेगा।

कक्षा सात से होगी प्रवेश परीक्षा

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कक्षा 7, 8, 9 और 11 में प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन मिलेगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। प्रवेश फार्म में संशोधन 31 मार्च से 4 अप्रैल तक किया जा सकेगा। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध होगी। बीएचयू के स्कूल में प्रवेश के लिए वीवीआईपी कोटा पिछले साल से खत्म कर दिया गया है। पिछली बार लॉटरी सिस्टम से प्रवेश को लेकर काफी प्रदर्शन हुए थे, जिसे देखते हुए कक्षा सात, आठ, नौ और ग्यारह में इस बार प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से कराया जा रहा है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News