243 सीटों पर भ्रमण करेंगे, 14 अप्रैल को बड़ी रैली: भाेजपुर में पशुपति पारस ने कहा- बिहार में 20 सालों से निकम्मी सरकार, लॉ एंड आर्डर नहीं है – Bhojpur News h3>
पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस सोमवार को भोजपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 20 सालों से निकम्मी सरकार है, जिसने एक भी कल-कारखाने नहीं लगवाए। बिहार में बेरोजगारों की भरमार है। भ
.
आज के समय में रालोजपा का पूरे बिहार में बुरा दिन है। हमारे 5 सांसद थे, सभी सांसदों का टिकट काट दिया गया। इसका कारण मै नहीं जानता हूं। सिर्फ इतना ही जनता हूं दलित की पार्टी थी और BJP दलित विरोधी है। लोकसभा में बाबा भीम राव अंबेडकर के खिलाफ कितनी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस दौरान पशुपति पारस ने कहा कि हमारी पार्टी का फैसला है कि हम बिहार के 243 सीटों पर भ्रमण करें। हम इंटरनल सर्वे करा रहे हैं। 14 अप्रैल को बापू सभागार में बहुत बड़ी रैली करने जा रहे हैं। पार्टी की बैठक होने के बाद उसमें जो फैसला होगा, वो हम बिहार की जनता और मीडिया के सामने रखेंगे। मैं बताऊंगा कि मुझे किस तरफ जाना है। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि मैं किस तरफ जाऊंगा।
स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि में पहुंचे थे पारस
दरअसल, पशुपति कुमार पारस भोजपुर जिले के बिहियां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भड़सरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू चन्द्रिका सिंह यादव की 30वीं पुण्यतिथि में पहुंचे थे। इस दौरान स्वर्गीय चन्द्रिका सिंह यादव की तस्वीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पशुपति पारस ने कहा कि आरा और बिहार की जनता की सेवा चंद्रिका बाबू ने की।
स्वतंत्रा सेनानी बाबू स्व. चंद्रिका सिंह यादव की 30वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि।
इस बार जनता बदलाव की ओर
वहीं अमित शाह के बिहार में कैंप करने वाले बयान पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कितना कैंप करेंगे ? जनता मालिक है, जनता सर्वोपरि है। एक कहावत है चौकी पर बैठने वाला चौकीदार, जमीन पर बैठने वाला जमींदार है। उसके एक वोट से देश में प्रजातंत्र व्यवस्था और मौलिक अधिकार है। राजा, प्रजा, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सबको एक वोट देने का अधिकार है। गृह मंत्री जी को दो वोट देने का अधिकार है क्या ? इस बार जनता बदलाव की ओर है।
हर पुण्यतिथि पर हम माल्यार्पण करने आते हैं
स्व. चंद्रिका बाबू का जिक्र करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कही कि उनकी कभी इच्छा नहीं हुई कि वो सांसद या विधायक बने। उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों को जोड़ने का काम किया। उन्होंने तेज नारायण सिंह के रूप में समाज को अच्छा बेटा सौंपा। अच्छा पुत्र के रूप में दिया । चंद्रिका बाबू हमारे परिवार से जुड़े रहे और पार्टी के शुरुआती समय से ही हमारे साथ थे। अच्छा-बुरा हर समय पर उन्होंने मेरा साथ दिया है। इसलिए इनके हर पुण्यतिथि पर हम माल्यार्पण करने आते हैं।