22 को बुलाया फिर 27 को सुनाया… क्‍या जगदानंद के हालिया बयान के बाद एक साथ फिर नजर आएंगे तेजस्‍वी और ‘Pampered Politician’?

112
22 को बुलाया फिर 27 को सुनाया… क्‍या जगदानंद के हालिया बयान के बाद एक साथ फिर नजर आएंगे तेजस्‍वी और ‘Pampered Politician’?

22 को बुलाया फिर 27 को सुनाया… क्‍या जगदानंद के हालिया बयान के बाद एक साथ फिर नजर आएंगे तेजस्‍वी और ‘Pampered Politician’?

बिहार की राजनीति में इन दिनों संभावना और संकेतो पर चलती नजर आ रही है। 22 तारीख को नीतीश कुमार आरजेडी के निमंत्रण पर पैदल राबड़ी के आवास इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंच गए। ऐसा लगने लगा नीतीश कुमार नई संभावनाओं को हवा दे रहे हैं। इसके ठीक पांच दिन बाद जेडीयू के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ की ओर से इफ्तार पार्टी में आरजेडी को निमंत्रण भेजा गया। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जाने लगा कि नीतीश और तेजस्‍वी एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे, इस बीच जगदानंद सिंह के बेइज्जती भरे संकेत बहुत कुछ इशारा करते हैं।

 

नीतीश कुमार, जगदानंद सिंह
पटना : क्‍या नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव के साथ नजर आएगा? ये सवाल सभी के मन में है! दरअसल, बीते बुधवार को आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह नीतीश कुमार को अपमानित और उनके सम्‍मान को ठेस पहुंचाने वाला बयान देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार चाहें तो वो जेडीयू का विलय आरजेडी में कर सकते हैं, उनके साथ गठबंधन नहीं किया जा सकता। जगदानंद यहीं नहीं रुके उन्‍होंने नीतीश कुमार को नथ डालने की बात भी कही। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि कि जगदानंद सिंह के इतने तीखे बयान के बाद क्‍या नीतीश और तेजस्‍वी एक साथ नजर आएंगे!
क्‍या तेजस्‍वी के साथ फिर नजर आएंगे ‘Pampered Politician’
नीतीश कुमार को नजदीक से जानने वालों की माने तो नीतीश कुमार Pampered Politician हैं।ऐसे में इस इफ्तार पार्टी में शामिल होना और तेजस्‍वी और नीतीश कुमार का एक साथ नजर आना बड़ी बात होगी। दरअसल, बीते सप्‍ताह 22 तारीख अप्रैल को आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था। जिसमें नीतीश कुमार तमाम राजनीतिक द्वेष और तेजस्‍वी के बयानबाजियों को भुला कर पैदल ही राबड़ी आवास पहुंच गए। लेकिन ठीक 5वें दिन आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह ने नीतीश को नीचा दिखाने और बेइज्जत करने वाली बातें कह डाली है।

cm आवास से पैदल चलकर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार, इफ्तार पार्टी का है आयोजन

इस मुलाकात के मायने होंगे खास
बताते चलें कि नीतीश कुमार को नीचा दिखाने वाला जगदानंद सिंह का ये बयान तब आया है जब जेडीयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ की ओर से लालू यादव समेत परिवार के सभी सदस्‍यों आज के इफ्तार में शामिल होने का निमंत्रण आरजेडी के खेमे तक पहुंच चुका था। माना जा रहा था कि तेजस्वी

एक ही सोफे पर बैठे दिखे नीतीश, अब्दुल बारी सिद्दीकी और तेज प्रताप यादव

राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार जिस सोफे पर बैठे थे उसी पर तेजप्रताप यादव भी दिखे। सीएम नीतीश के लेफ्ट में वरिष्ठ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और राइट में तेज प्रताप यादव बैठे। इफ्तार में थोड़ी देर के लिए तेजस्वी यादव भी सीएम नीतीश के बगल में आकर बैठे दिखे थे।

और नीतीश एक हफ्ते में दूसरी बार एक साथ नजर आएंगे, लेकिन जगदानंद के नीतीश कुमार के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले बयान के बाद इस कयास पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि नीतीश कुमार जैसा पैम्‍पर्ड पॉलिटीशियन इस कार्यक्रम में शामिल होगा भी या नहीं। यदि दोनों नेता आते हैं और एक साथ मुलाकात भी होती है तो इस मुलाकात के राजनीतिक मायने कुछ और ही होंगे।

राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, जीतन राम मांझी की पार्टी बोली- बिहार में चलेगी पांच साल NDA सरकार

जगदानंद सिंह ने एक दिन पहले सुनाई है खरी खोटी
जगदा बाबू से जब यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के साथ फिर से आरजेडी का गठबंधन हो सकता है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि हमारी स्पष्ट राय है कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नजदीकी क्यों बढ़ाएंगे जिसमें स्थायित्व ना हो। इतना ही नहीं जगदानंद सिंह ने यह भी कह दिया है कि अगर नीतीश कुमार को आना है तो वह अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड का विलय आरजेडी के साथ कर लें। यह पूछे जाने पर कि जगदा बाबू मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी पार्टी के विलय का ऑफर क्यों दे रहे हैं? इस पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘अगर नीतीश कुमार यहां रहेंगे तो वह इधर-उधर नहीं करेंगे।’ जगदा बाबू ने कहा कि ‘आपने देखा होगा कि जो इधर-उधर करता है उसे नाथ दिया जाता है।’

Nitish Kumar News : नीतीश ने आखिरकार खोल दिया राज, सुन लीजिए… क्यों मिले राबड़ी-तेजस्वी से

जगदानंद सिंह के बयानोंं के क्‍या हैं मायने
अगर जगदानंद सिंह के तीखे बयान पर गौर किया जाए तो उन्होंने साफ तौर पर नीतीश कुमार को बेइज्जत करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी समेत जेडीयू को आरजेडी में मर्ज कर सकते हैं। जाहिर सी बात है, हाल के दिनों में विधान परिषद और बोचहां उपचुनाव में मिली जीत के बाद आरजेडी उत्साहित है। आरजेडी का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह मुख्यमंत्री के रूप में केवल तेजस्वी यादव को देख रहे हैं। ऐसे में वह किसी भी तरीके के गठबंधन के मूड में तो बिल्कुल भी नहीं हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : invite 22 then narrated on 27… will tejashwi and nitish be seen together again after jagdanand’s recent statement?
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News