21 साल पहले 18 नवंबर को सलमान खान करने वाले थे शादी, फिर अचानक मार दी पलटी

324
21 साल पहले 18 नवंबर को सलमान खान करने वाले थे शादी, फिर अचानक मार दी पलटी

21 साल पहले 18 नवंबर को सलमान खान करने वाले थे शादी, फिर अचानक मार दी पलटी

बॉलिवुड में अगर सबसे ज्यादा किसी की शादी का इंतजार किया जा रहा है तो वह हैं सलमान खान। सलमान खान की शादी की खबरें तो कई बार सामने आई हैं मगर आजतक उन्होंने शादी नहीं की। हालांकि आज से लगभग 21 साल पहले सलमान खान ने शादी करने का फैसला कर लिया था मगर अंतिम समय पर आकर उन्होंने इसे फिर टाल दिया। आइए, जानते हैं ये मजेदार किस्सा।

शादी के सवाल पर अपना ही खूब मजाक उड़ाते हैं सलमान

सलमान खान के करोड़ों फैन्स सालों से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। इस बात के लिए सोशल मीडिया पर सलमान का खूब मजाक उड़ाया जाता है। वैसे सलमान खुद भी अलग-अलग मौकों पर अपनी शादी नहीं होने का खूब मजाक उड़ाते रहे हैं। 55 साल के सलमान खान ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।

शादी नहीं करने की खाई थी कसम

कहते हैं कि सलमान खान और उनके दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने एक बार कभी शादी न करने की कसम खाई थी। कपिल शर्मा के शो में साजिद ने यह बात स्वीकार भी की थी। हालांकि साजिद ने बाद में शादी कर ली मगर सलमान कुंवारे ही रह गए।

अब्बा-अम्मी की शादी की सालगिरह पर शादी करने वाले थे सलमान?

साजिद ने बताया कि बाद में सलमान खान ने अपना फैसला बदल लिया और 1999 में उन्होंने साजिद से कहा कि चलो अब शादी कर लेते हैं। सलमान ने यह भी तय कर लिया था कि वह अपने अब्बा सलीम और अम्मी सलमा की शादी की सालगिरह यानी 18 नवंबर को ही शादी करेंगे।

5-6 दिन पहले पलट गए सलमान

5-6-

साजिद ने बताया कि उनके परिवार ने तो शादी फिक्स कर दी। शादी के कार्ड भी बंट गए मगर शादी से 5-6 दिन पहले सलमान ने पलटी मारी और शादी करने से इनकार कर दिया। हालांकि साजिद शादी से इनकार नहीं कर सके और उनकी शादी तय दिन हो गई।

साजिद से बोले थे- भागना है तो कार रेडी है

साजिद ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि जब सलमान उनकी शादी में आए तो पास आकर उनके कान में बोले कि अगर वह शादी से भागना चाहते हैं तो बाहर कार रेडी है। हालांकि यह केवल सलमान का मजाक था और उन्होंने साजिद को शादी की मुबारकबाद दी।

पहले संगीता बिजलानी से होने वाली थी शादी

साल 1994 में सलमान खान और संगीता बिजलानी की भी शादी फिक्स हो गई थी। इनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे। कहा जाता है कि शादी से पहले संगीता ने सलमान को चीट करते हुए पकड़ लिया था जिसके बाद उन्होंने शादी कैंसल कर दी। सलमान ने कॉफी विद करण में खुद भी माना था कि तब वह शादी करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: अपने घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link