2027 में अकाली दल की सरकार बना दो: अगर पंजाब को नंबर एक नहीं बना पाया तो फिर नहीं लड़ेंगे चुनाव; धड़ेबंदी छोड़ दो – Punjab News

0
2027 में अकाली दल की सरकार बना दो:  अगर पंजाब को नंबर एक नहीं बना पाया तो फिर नहीं लड़ेंगे चुनाव; धड़ेबंदी छोड़ दो – Punjab News

2027 में अकाली दल की सरकार बना दो: अगर पंजाब को नंबर एक नहीं बना पाया तो फिर नहीं लड़ेंगे चुनाव; धड़ेबंदी छोड़ दो – Punjab News

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल।

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के दोबारा प्रधान चुने जाने के बाद सुखबीर सिंह बादल आज (रविवार) को तलबंडी साबो पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पंजाब की वारिस पार्टी है। हमारे लिए केवल पंजाब ही नंबर वन है। पंजाब में 2027 में अपनी पार्टी की सरकार बना दो। पं

.

वहीं, जब से वह एनडीएम गठबंधन से बाहर हुए, उसके बाद से कई हमले किए जाए रहे है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का काम अकाली दल ने किया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब का मुख्यमंत्री तो केजरीवाल है। भगवंत तो बस नाम का है। रैली में बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल भी मौजूद रहीं। उन्होंने वर्करों को कहा कि गुटबाजी छोड़ दो।

अगर 2014 में आई आम आदमी पार्टी 2022 में राज्य में सरकार बना सकती है, तो 104 साल पुरानी शिरोमणि अकाली दल अपनी सरकार क्यों नहीं बना सकती है। उन्होंने सीएम भगवंत मान और भाजपा का नाम लिए बिना उन पर भी निशाना साधा है।

आम आदमी पार्टी सरकार बना सकती है हम क्यों नहीं

इस दौरान बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अपनी तैयारी कर लो। आज धड़ेबाजी छोड़ दो। हमारी एक क्षेत्रीय पार्टी है। इस पार्टी से आपकी कोई हमदर्द पार्टी नहीं हो सकती है। दिल्ली की पार्टियों ने पंजाब का क्या भला करना है। इन्होंने तो सारे देश में देखना है कि कौन-सी सोच से इनकी वोटें बढ़नी हैं।

अकाली दल ने तो पंजाब का फायदा देखना है। फिर क्यों सोचते हो कि अकाली दल अपनी अकेली सरकार नहीं बना सकती है। आम आदमी पार्टी 2014 में पैदा हुई और 2022 में इन्होंने सरकार बना ली। आज दिल्ली की एक बड़ी पार्टी सोचती है कि हमें टुकड़ों में बांटकर सत्ता पर काबिज हो जाएगी। 104 साल पुरानी पार्टी घर-घर में बसी है। अगर आप लोग तैयारी कर लो तो 2027 में हमारी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

हरसिमरत कौर बादल रैली को संबोधित करते हुए।

प्रधान की जान सेवा लेने के लिए बचाई है

मैं दावे से इसलिए कहती हूं कि पार्टी ने मुझे चार बार टिकट दी। कोई कहता था कि अकाली दल के गढ़ को गिरा देंगे। कोई आपको किकली सुनाता था। कोई हमारी पार्टी के लोगों को तोड़ता था। लेकिन सारा ज़ोर लगाने के बाद जब मेरे वर्करों ने मेहनत की और मालिक की मेहर हुई, तो पहले से अधिक वोटों से हमारी जीत हुई। मैं यह भी विश्वास करती हूं कि श्री गुरु रामदास जी ने अगर आपके प्रधान की जान बचाई तो सेवा लेने के लिए बचाई है। आज आप साथ और आशीर्वाद दो। जिन्होंने हमारी धरती, जवानी पर कब्जा किया — इन्हें योद्धाओं की तरह भगाकर दिल्ली तक राज स्थापित करेंगे। मालिक तो देने के लिए बैठे हुए हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News