20 हजार रुपए रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड गिरफ्तार, कार्यालय से एक लाख रुपए कैश और पिस्टल जब्त | Deputy Ranger and Beat Guard arrested for taking bribe of 20 thousand | Patrika News

107
20 हजार रुपए रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड गिरफ्तार, कार्यालय से एक लाख रुपए कैश और पिस्टल जब्त | Deputy Ranger and Beat Guard arrested for taking bribe of 20 thousand | Patrika News


20 हजार रुपए रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड गिरफ्तार, कार्यालय से एक लाख रुपए कैश और पिस्टल जब्त | Deputy Ranger and Beat Guard arrested for taking bribe of 20 thousand | Patrika News

लोकायुक्त रीवा में मुन्नू पांडेय ने शिकायत की थी कि उसकी फर्म की जेसीबी 24 मई को पहाड़ी-परसमनिया मार्ग पर चल रही थी। तभी परसमनिया वन चौकी के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी कर्मचारियों के साथ आए और वन क्षेत्र में खुदाई की बात कहकर जेसीबी पकड़कर झूठा पंचनामा बना दिया। बाद में कहने लगे कि जेसीबी मशीन रात 7 बजे तक राजसात हो जाएगी। इस बात का डर दिखाकर पहले 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की, फिर 30 हजार देना तय किया। शिकायत के सत्यापन के दौरान मुन्नू पांडेय ने डिप्टी रेंजर को 5 हजार रुपए दिए थे। शुक्रवार सुबह नौ बजे बाकी की रकम के 20 हजार रुपए लेते डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी व बीट गार्ड अनिल मांझी को लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रेप की कार्रवाई वन चौकी स्थित डिप्टी रेंजर चतुर्वेदी के कक्ष में हुई।
IMAGE CREDIT: patrika
जब्त की गई पिस्टल, दर्ज होगा आम्र्स एक्ट का प्रकरण
कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर के कक्ष में एक लाख रुपए और एक पिस्टल मिली है, जिसे लोकायुक्त टीम ने जब्त कर लिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि डिप्टी रेंजर के कक्ष में एक लाख रुपए किस प्रयोजन से रखे थे। पिस्टल बरामद होने पर पहले लगा कि लाइसेंसी होगी, लेकिन मौके पर कागजात नहीं मिले। पिस्टल के मामले में लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, एसआइ रितुका शुक्ला सहित 15 अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
revolver seized in satna
IMAGE CREDIT: patrika
परसमनिया वन चौकी में डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश व एक पिस्टल बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
गोपाल सिंह धाकड़, एसपी लोकायुक्त, रीवा





Source link