20 साल से संभाल कर रखी थीं पिता की अस्थियां, विसर्जन कर लौटते समय खड़े ट्रक से टकराई क्रूजर, परिवार के 5 की मौत

219
20 साल से संभाल कर रखी थीं पिता की अस्थियां,  विसर्जन कर लौटते समय खड़े ट्रक से टकराई क्रूजर,  परिवार के 5 की मौत

20 साल से संभाल कर रखी थीं पिता की अस्थियां, विसर्जन कर लौटते समय खड़े ट्रक से टकराई क्रूजर, परिवार के 5 की मौत

एक संवाददाता, रेवाड़ी : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर गांव ओढ़ी कट के निकट मंगलवार तड़के 4:30 बजे भीषण सड़क हादसे में क्रूजर में सवार 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। क्रूजर गाड़ी में 17 लोग सवार थे। क्रूजर के एक खड़े ट्रक से टकराने के कारण हादसा हुआ। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये सभी एक ही परिवार के थे। ये लोग अपने स्वर्गीय पिता की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार गए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि क्रूजर गाड़ी की छत उड़ गई। हाइवे पर इस कारण ट्रैफिक जाम हो गया।

20 साल से संभाल कर रखी थी अस्थियां
मालूराम, महेंद्र व कैलाश के पिता गोवर्धन का 20 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। घर की माली हालत इतनी खराब थी कि अस्थियों को हरिद्वार ले जाकर विसर्जित करने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। जिसके चलते इन अस्थियों को गांव में ही एक कलश में सुरक्षित रख दिया गया था। अब कुछ माली हालत सुधरी तो अस्थियों को विसर्जित करने का परिवार ने फैसला लिया। इस विसर्जन के बाद अब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Gurugram News: बैंक नीलामी में फॉर्च्युनर और स्कॉर्पियो दिलाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी
बिना इंडिकेटर जलाए खड़ा था ट्रक
बताया जाता है कि एक ट्रक बिना इंडिकेटर खड़ा हुआ था। अंधेरा होने के कारण चालक इसे नजदीक से देख पाया, तभी तेज रफ्तार क्रूजर उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर की पूरी छत उखड़ गई और गाड़ी का एक पहिया बाहर निकलकर गिर गया। उसमें सवार लोगों में हाहाकार मच गया। चश्मदीदों का कहना है कि क्रूजर गाड़ी पहले किसी अन्य वाहन से टकराई और फिर उसकी ट्रक से टक्कर हुई।

घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक व क्रूजर चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि ट्रक के चालक ने इंडिकेटर चालू नहीं किया हुआ था। जांच के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा।

डीएसपी राजेश लोहान

लोगों ने इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी
वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी और गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया। इनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। एक शव सीट के नीचे फंस गया था, उसे जैसे-तैसे निकाला गया। 12 घायलों व मृतकों को पुलिस की मदद से बावल के अस्पतालों में भेजा गया। मृतकों में दो भाई, उनकी पत्नियां व एक बेटा शामिल है। सूचना पाकर डीएसपी बावल राजेश लोहान, एसडीएम संजीव कुमार व बावल थाना प्रभारी साहिद अहमद भी अस्पताल पहुंच गए।

कोल्ड ड्रिंक्स को लेकर हुई बहस के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, नाबालिग का तोड़ दिया हाथ
मरने वालों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मालूराम, 42 वर्षीय महेंद्र, 15 वर्षीय आशीष, 37 वर्षीय शुगना, 95 वर्षीय दादी भैरो देवी के रूप में हुई है। घायलों में कैलाश, उसकी पत्नी गीता व पुत्र विरेंद्र, उर्मिला, राजेंद्र, संतोष देवी, अंकित, मधु, बीना देवी, दीक्षा, मानस शामिल हैं। क्रूजर बंशीलाल चला रहा था। वह घायल होने के बाद मौके से फरार हो गया।

Gurugram Crime News: रास्ता पूछने के बहाने किया स्पा संचालिका का अपहरण, कार में बंद कर मारपीट, जानिए पूरा मामला
ओढ़ी कट पर पहले भी हो चुके हैं हादसे
दिल्ली-जपयपुर हाइवे स्थित ओढ़ी कट पर यह पहला हादसा नहीं है, इससे पूर्व भी छोटी-बड़ी अनेक दुर्घटनाएं होती रही हैं। यहां हाइवे पर पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों ने अवैध रूप से कट बनाए हुए हैं। जिसके कारण लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। खराब हुए ट्रकों को सर्विस रोड पर खड़ा करने की बजाय हाइवे पर ही खड़ा कर दिया जाता है। हाइवे की सुरक्षा के नाम पर पैट्रोल पुलिस व एनएचएआई की जिम्मेदारी बनती है कि गलत तरीके से हाइवे पर खड़े वाहनों पर अंकुश लगाया जाए। हादसे के बाद भी इनकी नींद नहीं टूटती है।

Gurugram Weather News: हाय गर्मी ! आग उगल रहा तापमान, 45 डिग्री पहुंचा पारा, अगले पांच दिन तक हीटवेव का अलर्ट
पुलिस की सजगता से नहीं होता हादसा
हादसे के चश्मदीद बलबीर सिंह चौहान व संजीव कुमार बावल ने कहा कि यदि पेट्रोल पुलिस सजग होती तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने अपनी आंखों के सामने इस भीषण टक्कर को देखा। जिससे उनकी रुह कांप उठी। पूरी क्रूजर गाड़ी खून से सन गई थी। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News