Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 63 हजार नए केस दर्ज, 4329 लोगों की मौत
ZCoronavirus: देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल 4329 लोगों की मौत हो गई. कल चार लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में 19 अप्रैल 2021 के बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. 19 अप्रैल 2021 को देश में दो लाख 59 हजार नए केस दर्ज हुए थे. जानिए देश में कोरोना के ताजा आंकड़े क्या हैं.
-
- कुल केस- दो करोड़ 52 हजार 28 हजार 996
-
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512
-
- कुल मौत- दो लाख 78 हजार 719
-
- कुल एक्टिव केस- 33 लाख 53 हजार 765
-
- कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149
Z9 राज्यों के 46 कलेक्टरों से बात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 9 राज्यों के 46 जिलों के कलेक्टरों और चंडीगढ़ के प्रशासक से बात करेंगे, इस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ये संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे. जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा होगी.
आज संवाद में तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, एमपी, उत्तराखंड के जिलाधिकारी, चंडीगढ़ के प्रशासक और राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक सुबह 11 बजे होगी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी 20 मई को भी देश के 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.
Zबीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत
बीते दिन देशभर में 50 डॉक्टर्स की मौत हुई है. दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में तैनात 26 साल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, अनस मुजाहिद ने बीते दिन दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कोरोना की इस दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर्स अपनी जान गवां चुके हैं और इन 244 डॉक्टर्स में अनस सब से कम उम्र वाले डॉक्टर थे.
यह भी पढ़ें: भारत की राजनीति के राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर जैसा और कौन है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.