2.9 सेकेंड में 100km की रफ्तार पकड़ लेगी ये कार, दिल्ली से मसूरी जाने में 1 घंटा भी नहीं लगेगा h3>
फेरारी (Ferrari) ने अपनी नई 296 GTS कार को पेश कर दिया है। इस न्यू मिड-इंजन हाइब्रिड सुपरकार में खुलने वाली छत (टॉप) दिया है। ये छत 14 सेकेंड के अंदर खुल जाती है। यानी आप 14 सेकेंड के अंदर एक बंद कार से खुली कार में सवार हो जाएंगे। फेरारी 296 GTS कंपनी के उन दो नए मॉडल में से एक है जिन्हें इस साल लॉन्च किया जाना है। इसके बाद फेरारी Purosangue SUV को पेश किया जाएगा। Ferrari 296 GTS में और क्या खास है, चलिए जानते हैं।
फेरारी 296 में दो मॉडल आएंगे
फेरारी 296 GTS एक कन्वर्टेबल कार है। इसमें सिर्फ 2 पैसेंजर की सीटिंग दी है। गाड़ी में इंजन को बैक साइड में सेटअप किया गया है। इसके दो मॉडल 296 GTS और 296 GTB हैं। इन्हें ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। कार के बैक डेट को फिर से तैयार किया गया है। बैक को कन्वर्टेबल डिजाइन के हिसाब से तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- हीरो, होंडा या बजाज किसका टू-व्हीलर बिका सबसे ज्यादा?, यहां देखें टॉप-10 की पूरी लिस्ट
संबंधित खबरें
पैसेंजर के लिए आरामदायक सीट
कार का केबिन बेहद लग्जरी है। इसके जो फोटो सामने आई हैं वो भारत के बाहर का मॉडल है। इंटीरियर की बात की जाए तो ड्राइवर और को-पैसेंजर पायलट सीट है। ये बेहद कम्फर्टेबल हैं। कार में कोई बड़ी स्क्रीन देखने को नहीं मिलती, लेकिन हर काम के लिए इसमें सेंसर बटन दिए गए हैं। AC विंग्स का डिजाइन बाहर की तरफ निकला हुआ है।
14 सेकेंड में छत खुल जाएगा
इस कार का टॉप या यूं कहा जाए की छत महज 14 सेकेंड में खुल जाती है। हालांकि, इसके लिए 45kph तक की स्पीड ही होना चाहिए। यदि स्पीड इससे ज्यादा होती है तब छत ओपन नहीं होगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकी कार ड्राइविंग के दौरान जब इसे कन्वर्ट किया जाए तो सड़क पर कार का बैलेंस बना रहे।
ये भी पढ़ें- Electric Scooters में क्यों लग रही आग? एक्सपर्ट से समझें इसकी वजह और सेफ्टी टिप्स
फेरारी 296 GTS का इंजन
296 GTB में 664hp पावर वाला 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 को रियर-माउंटेड इंजन दिया है। इसे 166hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका कुल आउटपुट को 830hp और 740Nm तक है। दूसरी तरफ, 296 GTB में 664hp पावर वाला 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 को रियर-माउंटेड इंजन दिया है। इसे 166hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका कुल आउटपुट 830hp और 740Nm तक है।
फेरारी 296 GTS की स्पीड
296 GTS 2.9 सेकेंड में 0 से 100 kph की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 330kph से भी ज्यादा है। यानी आपकी आंखों के सामने ये 3 सेकेंड के अंदर गायब हो जाएगी। स्पीड को ऐसे भी समझा जा सकता है कि दिल्ली से मसूरी की दूरी 313km है। यानी फेरारी आपको 1 घंटे से भी कम समय में दिल्ली से देहरादून पहुंचा देगी। वहीं, दिल्ली से देहरादून की दूरी 280km है। यानी यहां तो करीब 45 मिनट में ही आप पहुंच जाएंगे।
कब तक लॉन्च होगी Ferrari 296 GTS
अभी भारत में 296 GTS की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने ऑफिशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि फेरारी जब इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी तब इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फेरारी 296 GTB इस साल मिड में शोरूम तक पहुंच सकती है।
फेरारी (Ferrari) ने अपनी नई 296 GTS कार को पेश कर दिया है। इस न्यू मिड-इंजन हाइब्रिड सुपरकार में खुलने वाली छत (टॉप) दिया है। ये छत 14 सेकेंड के अंदर खुल जाती है। यानी आप 14 सेकेंड के अंदर एक बंद कार से खुली कार में सवार हो जाएंगे। फेरारी 296 GTS कंपनी के उन दो नए मॉडल में से एक है जिन्हें इस साल लॉन्च किया जाना है। इसके बाद फेरारी Purosangue SUV को पेश किया जाएगा। Ferrari 296 GTS में और क्या खास है, चलिए जानते हैं।
फेरारी 296 में दो मॉडल आएंगे
फेरारी 296 GTS एक कन्वर्टेबल कार है। इसमें सिर्फ 2 पैसेंजर की सीटिंग दी है। गाड़ी में इंजन को बैक साइड में सेटअप किया गया है। इसके दो मॉडल 296 GTS और 296 GTB हैं। इन्हें ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। कार के बैक डेट को फिर से तैयार किया गया है। बैक को कन्वर्टेबल डिजाइन के हिसाब से तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- हीरो, होंडा या बजाज किसका टू-व्हीलर बिका सबसे ज्यादा?, यहां देखें टॉप-10 की पूरी लिस्ट
संबंधित खबरें
पैसेंजर के लिए आरामदायक सीट
कार का केबिन बेहद लग्जरी है। इसके जो फोटो सामने आई हैं वो भारत के बाहर का मॉडल है। इंटीरियर की बात की जाए तो ड्राइवर और को-पैसेंजर पायलट सीट है। ये बेहद कम्फर्टेबल हैं। कार में कोई बड़ी स्क्रीन देखने को नहीं मिलती, लेकिन हर काम के लिए इसमें सेंसर बटन दिए गए हैं। AC विंग्स का डिजाइन बाहर की तरफ निकला हुआ है।
14 सेकेंड में छत खुल जाएगा
इस कार का टॉप या यूं कहा जाए की छत महज 14 सेकेंड में खुल जाती है। हालांकि, इसके लिए 45kph तक की स्पीड ही होना चाहिए। यदि स्पीड इससे ज्यादा होती है तब छत ओपन नहीं होगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकी कार ड्राइविंग के दौरान जब इसे कन्वर्ट किया जाए तो सड़क पर कार का बैलेंस बना रहे।
ये भी पढ़ें- Electric Scooters में क्यों लग रही आग? एक्सपर्ट से समझें इसकी वजह और सेफ्टी टिप्स
फेरारी 296 GTS का इंजन
296 GTB में 664hp पावर वाला 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 को रियर-माउंटेड इंजन दिया है। इसे 166hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका कुल आउटपुट को 830hp और 740Nm तक है। दूसरी तरफ, 296 GTB में 664hp पावर वाला 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 को रियर-माउंटेड इंजन दिया है। इसे 166hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका कुल आउटपुट 830hp और 740Nm तक है।
फेरारी 296 GTS की स्पीड
296 GTS 2.9 सेकेंड में 0 से 100 kph की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 330kph से भी ज्यादा है। यानी आपकी आंखों के सामने ये 3 सेकेंड के अंदर गायब हो जाएगी। स्पीड को ऐसे भी समझा जा सकता है कि दिल्ली से मसूरी की दूरी 313km है। यानी फेरारी आपको 1 घंटे से भी कम समय में दिल्ली से देहरादून पहुंचा देगी। वहीं, दिल्ली से देहरादून की दूरी 280km है। यानी यहां तो करीब 45 मिनट में ही आप पहुंच जाएंगे।
कब तक लॉन्च होगी Ferrari 296 GTS
अभी भारत में 296 GTS की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने ऑफिशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि फेरारी जब इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी तब इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, फेरारी 296 GTB इस साल मिड में शोरूम तक पहुंच सकती है।