2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बिकी, सीएम के गृह जिले में ही पहले बुधवार को बिक गए 50 आवास | RAJASTHAN HOUSING BOARD SCHEME | Patrika News h3>
Rajasthan Housing Board scheme जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने नए वित्तीय वर्ष के पहले 2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बेच 35 करोड़ कमाए है। E-Bid Submission Scheme जयपुर के द्वारकापुरी में फ्लैट खरीदने का लोगों में क्रेज बना हुआ है, यहां 70 फ्लैट्स बेच दिए है। जोधपुर में पहले बुधवार को ही 50 आवास बिके है।
जयपुर
Published: April 14, 2022 01:27:20 pm
Rajasthan Housing Board scheme जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने नए वित्तीय वर्ष के पहले 2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बेच 35 करोड़ कमाए है। E-Bid Submission Scheme जयपुर के द्वारकापुरी में फ्लैट खरीदने का लोगों में क्रेज बना हुआ है, यहां 70 फ्लैट्स बेच दिए है। जोधपुर में पहले बुधवार को ही 50 आवास बिके है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में 6 हजार करोड़ रुपए के रिकॉर्ड टर्नओवर के बाद भी राजस्थान आवासन मंडल की उड़ान निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के शुरूआती 2 बुधवार में ही ई-बिड सबमिशन योजना के तहत मंडल द्वारा प्रदेश में 216 सम्पत्तियां का विक्रय कर 35 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया है।
2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बिकी, सीएम के गृह जिले में ही पहले बुधवार को बिक गए 50 आवास
द्वारकापुरी अपार्टमेंट के 554 आवास नए जोड़े
उन्होंने बताया कि इस बुधवार से ही ई-बिड सबमिशन में जयपुर के प्रताप नगर में स्थित द्वारकापुरी अपार्टमेंट के 554 आवास नए जोड़े थे। इनमें 462 फ्लैट्स 1 बीएचके के और 92 फ्लैट्स 2 बीएचके के थे। इस अपार्टमेंट में लोगों के फ्लैटस खरीदने का जबर्दस्त रूझान देखने को मिला और पहले ही बुधवार को 70 फ्लैट्स बिक गए। इस अपार्टमेंट के पास में ही अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए एआईएस रेजीडेंसी योजना बन रही है और एनआरआई योजना पहले से ही स्थित है। इस अपार्टमेंट में मात्र 6 लाख रूपये में 1 बीएचके फ्लैट्स मिल रहे हैं।
प्रदेश में ये रहा बिक्री का आंकड़ा
जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 109 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 21 करोड़ 15 लाख रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 67 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 9 करोड़ 28 लाख रूपये का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 5 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 23 लाख रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 12 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 42 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 22 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 2 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 1 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 16 लाख 85 हजार रूपये का राजस्व मिला।
अगली खबर

Rajasthan Housing Board scheme जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने नए वित्तीय वर्ष के पहले 2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बेच 35 करोड़ कमाए है। E-Bid Submission Scheme जयपुर के द्वारकापुरी में फ्लैट खरीदने का लोगों में क्रेज बना हुआ है, यहां 70 फ्लैट्स बेच दिए है। जोधपुर में पहले बुधवार को ही 50 आवास बिके है।
जयपुर
Published: April 14, 2022 01:27:20 pm
Rajasthan Housing Board scheme जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने नए वित्तीय वर्ष के पहले 2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बेच 35 करोड़ कमाए है। E-Bid Submission Scheme जयपुर के द्वारकापुरी में फ्लैट खरीदने का लोगों में क्रेज बना हुआ है, यहां 70 फ्लैट्स बेच दिए है। जोधपुर में पहले बुधवार को ही 50 आवास बिके है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में 6 हजार करोड़ रुपए के रिकॉर्ड टर्नओवर के बाद भी राजस्थान आवासन मंडल की उड़ान निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के शुरूआती 2 बुधवार में ही ई-बिड सबमिशन योजना के तहत मंडल द्वारा प्रदेश में 216 सम्पत्तियां का विक्रय कर 35 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया है।
2 बुधवार को 216 सम्पत्तियां बिकी, सीएम के गृह जिले में ही पहले बुधवार को बिक गए 50 आवास
द्वारकापुरी अपार्टमेंट के 554 आवास नए जोड़े
उन्होंने बताया कि इस बुधवार से ही ई-बिड सबमिशन में जयपुर के प्रताप नगर में स्थित द्वारकापुरी अपार्टमेंट के 554 आवास नए जोड़े थे। इनमें 462 फ्लैट्स 1 बीएचके के और 92 फ्लैट्स 2 बीएचके के थे। इस अपार्टमेंट में लोगों के फ्लैटस खरीदने का जबर्दस्त रूझान देखने को मिला और पहले ही बुधवार को 70 फ्लैट्स बिक गए। इस अपार्टमेंट के पास में ही अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए एआईएस रेजीडेंसी योजना बन रही है और एनआरआई योजना पहले से ही स्थित है। इस अपार्टमेंट में मात्र 6 लाख रूपये में 1 बीएचके फ्लैट्स मिल रहे हैं।
प्रदेश में ये रहा बिक्री का आंकड़ा
जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 109 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 21 करोड़ 15 लाख रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 67 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 9 करोड़ 28 लाख रूपये का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 5 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 23 लाख रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 12 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 42 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 22 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 2 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 1 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 16 लाख 85 हजार रूपये का राजस्व मिला।
अगली खबर