1st Anniversary पर पति की हत्या कर, शव के पास प्रेमी से हुई हमबिस्तर, घिनौने कांड का ऐसे हुआ खुलासा | Jaipur crime news: wife murder his husband on illegal relationship in | Patrika News

207
1st Anniversary पर पति की हत्या कर, शव के पास प्रेमी से हुई हमबिस्तर, घिनौने कांड का ऐसे हुआ खुलासा | Jaipur crime news: wife murder his husband on illegal relationship in | Patrika News

1st Anniversary पर पति की हत्या कर, शव के पास प्रेमी से हुई हमबिस्तर, घिनौने कांड का ऐसे हुआ खुलासा | Jaipur crime news: wife murder his husband on illegal relationship in | Patrika News

पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 15 मई को मृतक ओमप्रकाश के पिता रामजीलाल गुर्जर अपने मामा के यहां सलेमपुर गया हुआ था। इस दौरान मौका पाकर साजिश रचते हुए मृतक की पत्नी ने नशीली दवा सब्जी में मिला दी। भोजन के कुछ देर बाद मृतक ओमप्रकाश व उसकी मां अचेत हो गए। इसके बाद आरोपी धर्मवीर उर्फ पिंटू टाइगर निवासी बालाखेड़ा थाना नादौती जिला करौली ने प्रेमिका के साथ मिलकर कुल्हाड़ी के वार से उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने घटना को लूट का रूप देने का प्रयास कर घर के बक्से को खोलकर सामान बिखेर दिया था।

नशीली दवा मिलने से हुआ संदेह पुलिस को मौके पर एक पुडिय़ा में दवा का चूरा मिला। तलाश करने पर रसोई के पास नशीली गोलियों का रैपर व दवा पीसने के काम में ली गई मूसली भी मिली तो संदेह और गहरा गया। इससे वारदात में किसी परिजन का हाथ होने का अंदेशा हुआ।

सास के बयान से बहू पर घूमी शक की सुई पूछताछ में मृतक की मां ने बताया कि वह नियमित सुबह जल्दी उठ जाती थी, लेकिन वारदात के दिन देर सुबह तक उसकी नींद नहीं खुली व शरीर में कमजोरी महसूस हुई। साथ ही बताया कि शाम को बहू रेशन्ता ने खाना बनाकर खिलाया था। ऐसे में शक की सुई मृतक की पत्नी की तरफ गई, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

रिश्ते में चाचा लगता है प्रेमी एसपी ने बताया कि हत्या का आरोपी धर्मवीर गुजरात के अहमदाबाद में पान की दुकान पर नौकरी करता है, जो कि कुछ दिनों पहले ही अपने गांव बालाखेड़ा आया था। मृतक की पत्नी आरोपी युवक की बुआ की पौत्री है। ऐसे में वह उसका चाचा लगता है। दोनों का कुछ समय पूर्व पीहर बामनवास के गुर्जर कालोता में पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान प्रेम संबंध स्थापित हुए थे। अफेयर को छिपाने के लिए प्रेमी व प्रमिका ऑनलाइन कॉलिंग करते थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व पति को इसकी भनक लग गई थी।

वारदात के बाद बनाए संबंध पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वारदात के दिन ओमप्रकाश व रेशन्ता की शादी की सालगिरह थी। घर पर ससुर के नहीं होने पर प्रेमी व प्रेमिका ने पति व सास को नशीली दवा खिलाकर बेहोश करने व वारदात को अंजाम देने की रूपरेखा बनाई। हत्या की वारदात से सबकुछ सामान्य रखने के लिए पहले पति से प्रेमालाप किया। वहीं पति की हत्या के बाद शव के पास प्रेमी से शारीरिक संबंध भी स्थापित करने की बात सामने आई है। ऐसे में पुलिस ने महिला के कपड़े भी जब्त किए। इसके अलावा नशीली दवाओं के खाली रैपर, हत्या की वारदात में काम ली गई कुल्हाड़ी व बाइक भी बरामद कर ली है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News