Maharashtra में मंत्री Sanjay Rathod के मंदिर दौरे के बाद, 19 लोग Coronavirus संक्रमित; मचा हड़कंप

304
Maharashtra में मंत्री Sanjay Rathod के मंदिर दौरे के बाद, 19 लोग Coronavirus संक्रमित; मचा हड़कंप

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार कोरोना संक्रमण की खबरों को लेकर वो चर्चा में हैं. दरअसल गुरुवार को वाशिम (Washim) में स्थित एक मंदिर के एक महंत और 18 अन्य लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे.

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार कोरोना संक्रमण की खबरों को लेकर वो चर्चा में हैं. दरअसल गुरुवार को वाशिम (Washim) में स्थित एक मंदिर के एक महंत और 18 अन्य लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे. वहीं दो दिन पहले ही मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) और बड़ी संख्या में उनके समर्थक उसी मंदिर में गए थे. प्रशासन ने जिले में कोरोना संक्रमण की जानकारी साझा करते हुए खबर की पुष्टि की है.

वाशिम में बिगड़े हालात

जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘एक एहतियाती उपाय के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने वहां मौजूद लोगों की जांच की. महंत कबीरदास और 18 अन्य ने कोविड-19 से संक्रमित पाये गए.’ वहीं वाशिम के एक स्कूल में कोरोना के 229 कोरोना केस एक साथ सामने आने से हड़कंप मच गया. इस आंकड़े में छात्रों के अलावा चार टीचर भी शामिल हैं.

विवादों में घिर चुके हैं मंत्री राठौड़

पुणे (Pune) में एक युवती की मौत के मामले में आरोपों का सामना कर रहे मंत्री को मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच पोहरादेवी मंदिर में भीड़ जमा होने को लेकर लोगों की नाराजगी का शिकार हुए थे. कैबिनेट मंत्री राठौड़ यवतमाल स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से पड़ोसी जिले वाशिम स्थित पोहरादेवी मंदिर गए और वहीं पूजा-अर्चना की थी.

ये भी पढ़ें: पवन पुत्र हनुमान का नाम हनुमान क्यों पड़ा ?

यह मंदिर बंजारा समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और राठौड़ इसी समुदाय से आते हैं. मंदिर में बड़ी संख्या में मंत्री राठौड़ के समर्थक भी मौजूद थे. शिवसेना नेता राठौड़ अपने गृह जिले यवतमाल (Yavatmal) के प्रभारी मंत्री भी हैं. वहां भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है.

Source link