18-25 आयु वर्ग के स्टूडेंट्स जा सकते विधानसभा-संसद: पहले “विकसित भारत पर 1 मिनट का वीडियो बनाना, फिर वन नेशन वन एलेक्शन पर 3 मिनट बोलना – Udaipur News h3>
आप अगर 18 से 25 वर्ष के युवा है तो आपको देश की संसद और राज्य की विधानसभा में जाकर बोलने का मौका मिलेगा। युवा संसद में जाने के लिए आपको दो चरण पूरे करने है। सबसे पहले आपको एक मिनट का एक वीडियो बनाकर अपलोड करना और दूसरा आपको तीन मिनट बोलना है। इसके बाद
.
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत युवा संसद-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उदयपुर, सलूंबर और राजसमंद जिले उदयपुर के मीरा गर्ल्स कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया है। पूरे राजस्थान में ऐसे 14 नोडल केंद्र बनाए है।
ऐसे होंगे दो चरण
- प्रथम चरण : सबसे पहले विकसित भारत से आप क्या समझते हैं विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर 9 मार्च तक माय भारत पोर्टल के विकसित भारत युवा संसद के इवेंट पेज पर अपलोड करना होगा। इसमें से जितने भी वीडियो आएंगे उनमें से 150 जनों का चयन किया जाएगा।
- द्वितीय चरण : चयनित 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर फिजिकल राउंड में एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत के लिए मार्ग प्रशस्त करना विषय पर अपने विचार रखेंगे। इनको तीन मिनट दिया जाएगा। इनमें से ज्यूरी 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के लिए चयनित करेगी। तीनों जिलों का यह कार्यक्रम उदयपुर में 19 और 20 मार्च को मीरा गर्ल्स कॉलेज में होगा।
चुने गए दस प्रतिभागी विधानसभा में बोलेंगे चुने जाने वाले 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा में युवा संसद में बोलने का मौका मिलेगा। इन दस में से 3 प्रतिभागियों को संसद के लिए चुना जाएगा। वे संसद युवा महोत्सव में अपनी बात रखेंगे। मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर के प्रिंसीपल डा. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इन तीन जिलों के लिए राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय को जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नोडल कॉलेज बनाया गया है। 18 से 25 वर्ष की आयु के किसी भी संकाय और पाठ्यक्रम के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी और जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी वे भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन जिलों के ऐसे युवा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8696163508 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कॉलेज की एनएसएस प्रभारी और कार्यक्रम की संयोजक डॉ सुनीता आर्य ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए कॉलेजों में युवाओं में उत्साह है और छात्राएं भी पूरे जोश के साथ पंजीकरण करवा कर एक मिनट का विडियो अपलोड कर रही है।
आप यहां से कर सकते पंजीयन और वीडियो अपलोड (यहां पर क्लिक करें)