18 सालों में इतने बदल गए ‘तारे जमीन पर’ के ‘ईशान’, Cute नहीं अब लगते हैं Cool Dude – News4Social

12
18 सालों में इतने बदल गए ‘तारे जमीन पर’ के ‘ईशान’, Cute नहीं अब लगते हैं Cool Dude – News4Social


18 सालों में इतने बदल गए ‘तारे जमीन पर’ के ‘ईशान’, Cute नहीं अब लगते हैं Cool Dude – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
दर्शील सफारी का आज जन्मदिन है।

आमिर खान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में ऐसी हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं। इन्हीं में से एक है 2007 में रिलीज हुई ‘तारे जमीन पर’। इस फिल्म में एक चाइल्ड एक्टर भी नजर आया था, जिसकी मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया था। ये बाल कलाकार हैं दर्शील सफारी, जिन्होंने फिल्म में ‘तारे जमीन पर’ में ‘ईशान अवस्थी’ का किरदार निभाया था। अपने किरदार से उन्होंने तमाम दर्शकों को इंप्रेस किया। उन्होंने फिल्म में डिस्लेक्सिया से पीड़ित एक स्कूली बच्चे की भूमिका निभाई थी, जिसे उसके पेरेंट्स बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं। आज दर्शील सफारी का जन्मदिन है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

दर्शील सफारी से जुड़ी खास बातें

दर्शील सफारी आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 9 मार्च 1997 को हुआ था। दर्शील सफारी ने जब तारे जमीन पर की, उनकी उम्र 9 साल थी। उन्होंने फिल्म में डिस्लेक्सिया से पीड़ित बच्चे ईशान अवस्थी की भूमिका निभाई थी। खास बात तो ये है कि दर्शील को इस रोल के लिए 100 से ज्यादा बच्चों के ऑडिशन लेने के बाद चुना गया था। तारे जमीं जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने के बाद भी दर्शील के करियर को कुछ खास पहचान नहीं मिल सकी।

जब बच्चे दांतों को लेकर चिढ़ाते थे

दर्शील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी हाइट और दांतों को लेकर कभी उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था। कहा जाता था कि उनके दांत 1 किलोमीटर तक बाहर हैं। लेकिन, फिर इन्हीं दांतों ने उन्हें फिल्म दिलाई और इस फिल्म से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। दर्शील ने बताया था कि वह कभी बहुत सेंसिटिव बच्चे हुआ करते थे, उन्हें बहुत जल्दी बातों का बुरा लग जाता था। लेकिन, उन्होंने जब तारे जमीन पर में काम कर लिया, उसके बाद उनमें काफी बदलाव आए।

अब क्या कर रहे हैं दर्शील?

तारे जमीन पर के बाद दर्शील ने एक-दो फिल्में कीं, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। 2012 में दर्शील ‘झलक दिखला जा’ में नजर आए, इसमें उनके साथ अवनीत कौर उनकी पार्टनर बनी थीं। इसके बाद दर्शील ने पढ़ाई की ओर ध्यान लगाने का फैसला किया। 2016 में दर्शील ‘ये है आशिकी’ में भी नजर आए। फिर 2023  में दर्शील सफारी फिल्म ‘हुकुस-बुकुस’ में नजर आए, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा थी। इसमें उनके साथ रामायण फेम अभिनेता अरुण गोविल भी नजर आए थे।

अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में दर्शील

दर्शील अब अपना पूरा फोकस एक्टिंग पर रखना चाहते हैं। फिलहाल दर्शील किसी अच्छे और बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। चर्चा है कि वह जल्दी ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी नजर आएंगी।

Latest Bollywood News