’17 सालों से बिहार पर बोझ हैं नीतीश कुमार’, बीजेपी का समाधान यात्रा पर निकले सीएम पर तीखा हमला
Bihar Political News in Hindi : सीएम नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। उनकी इस यात्रा पर विरोधियों का हमला भी जारी है। इसी जुबानी जंग में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल भी कूद गए हैं। बचौल ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं।
बिहार पर बोझ हैं नीतीश कुमार, 17 सालों में क्या किया- बीजेपी
बीजेपी के बिस्फी विधानसभा से विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने नीतीश कुमार कि आज से शुरू हुई समाधान यात्रा पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार बिहार पर बोझ हैं। यदि उन्होंने बिहार के लिए कुछ काम किया होता तो उन्हें समाधान यात्रा पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। बिहार का विकास रुक गया है।’
नीतीश कुमार की पारी समाप्त- बीजेपी
बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी समाप्त होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि ‘अब नीतीश कुमार समाप्ति की ओर हैं।’ एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘वह बजट सत्र के बाद देश यात्रा पर निकलें, चाहे किसी भी यात्रा पर निकलें, लेकिन यह बात तय है कि अब उनकी पारी समाप्ति की ओर है।’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पूरा करने के बाद देश यात्रा पर निकलेंगे। उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि बजट सत्र के बाद वह देश भ्रमण पर जाएंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप