Kanpur Accident News: कानपुर में सड़क हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने राहत राशि का किया ऐलान

415
Kanpur Accident News: कानपुर में सड़क हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने राहत राशि का किया ऐलान

Kanpur Accident News: कानपुर में सड़क हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने राहत राशि का किया ऐलान

हाइलाइट्स:

  • प्राइवेट शताब्दी बस, सवारी भरा लोडर और टेंपो में जबरदस्त टक्कर
  • हादसे में बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई, वहीं टेंपो के परखच्चे उड़ गए
  • हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है, घायलों हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • सीएम योगी ने हादसे पर ज ताया दुख, राहत राशि का किया ऐलान

कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर के थाना सचंडी के अंतर्गत मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। प्राइवेट शताब्दी बस, सवारी भरा लोडर और टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। एंबुलेंस से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं CM योगी ने मृतकों के परिजनों के लिये 2-2 लाख की राहत राशि का ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर के सचेंडी में शताब्दी बस, सवारी भरा लोडर और टेंपो में जबरदस्त भिडंत हो गई। वाहनों में सवार कई लोग दब गए हैं। उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों की मदद से बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को आनन-फानन में लोडर से ही हैलट भेजा जा रहा है। अभी कई और लोग दबे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश चल रही है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख, राहत राशि का किया ऐलान
कानपुर के सचेंडी में हुई मार्ग दुर्घटना पर CM योगी ने गहरा दुख जताया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं। CM योगी ने मृतकों के परिजनों के लिये राहत राशि का ऐलान किया है। परिजनों को 2-2 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की गई है।

बस और ऑटो में हुई जोरदार भिड़त
कानपुर रेंज के IG मोहित अग्रवाल ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। प्रवाइवे बस के सामने आ रहे ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद मची चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस व ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख-पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया।

इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। आनन-फानन घायलों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई। बताया जा रहा है कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई हैं। वही अस्पताल में प्राचार्य डॉ आरबी कमल के साथ सीएमओ नेपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: विधानसभा सदस्य या विधान परिषद सदस्य में कौन ज्यादा powerful है ?     

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link