15-27 फरवरी तक बेगूसराय में लगेगा जॉब कैंप: 480 युवकों को सिक्योरिटी कंपनी में मिलेगी नौकरी, 17 से 24 हजार तक होगी सैलरी – Begusarai News h3>
बेरोजगार युवाओं को राेजगार का मिलेगा अवसर। सिक्योरिटी कंपनी में मिलेगी नौकरी।
बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग बेरोजगारों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले के 6 प्रखंड परिसर में 15 से 27 फरवरी तक कैंप लगाया जाएगा। इसमें 480 बेरोजगार युवकों को रोजगार
.
चयनित अभ्यर्थियों को 17 हजार से लेकर 24 हजार तक वेतन और अन्य सुविधा मिलेगी। जिला नियोजनालय के सहयोग से गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवक को रोजगार देने के उद्देश्य से सुरक्षा प्रदान करने वाली सुरक्षा क्षेत्र की कंपनी गार्डियंस ग्रुप की ओर से यह कैंप लगाया जाएगा।
चयनित युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग।
19 से 40 वर्ष है आयु सीमा
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि यह भर्ती केवल युवकों के लिए है। सुरक्षा जवान का 320 पद, सुरक्षा सुपरवाइजर के 50 पद एवं हाउसकीपिंग 110 पद पर बहाली होगी। इसके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा जवान के लिए मैट्रिक पास, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए ग्रेजुएशन पास है।
एनसीसी-सी एवं बी के लिए अभ्यर्थी को छूट मिलेगी। सुरक्षा जवान के लिए लंबाई 165 CM एवं सुपरवाइजर के लिए 170 CM अनिवार्य है। सभी मापदंड पूरा करने के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र साथ में ही दे दिया जाएगा। उसके बाद निर्धारित तिथि पर GTA ट्रेनिंग सेंटर गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर में एक माह का आवासीय ट्रेनिंग होगा।
ट्रेनिंग के बाद उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकारी प्रतिष्ठान, बड़े औद्योगिक क्षेत्र, रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी, बैंक, एटीएम, मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, हॉस्पिटल आदि में ड्यूटी दी जाएगी। 15 फरवरी को मटिहानी प्रखंड परिसर, 18 फरवरी को मंसूरचक प्रखंड परिसर, 20 फरवरी को वीरपुर प्रखंड परिसर, 22 फरवरी को डंडारी प्रखंड परिसर, 25 फरवरी को बलिया प्रखंड परिसर एवं 27 फरवरी को भगवानपुर प्रखंड परिसर में कैंप लगाया जाएगा।
रहने और खाने की सुविधा मिलेगी
अभ्यर्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर भर्ती स्थान पर निर्धारित तिथि पर आना है। चयनित अभ्यर्थी को भर्ती अधिकारी द्वारा बताए गए गार्डियंस प्रशिक्षण केंद्र सोनपुर में रिपोर्ट की जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान व्यायाम, सुरक्षा संबंधित क्लासेस, फायर फाइटिंग, अनुशासन एवं अन्य विषयों की जानकारी दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की सुविधा कंपनी की ओर से होगी।