14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह: अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि; बताए जाएंगे आग लगने के कारण, बचाव के उपाय – Darbhanga News

29
14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह:  अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि; बताए जाएंगे आग लगने के कारण, बचाव के उपाय – Darbhanga News

14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह: अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि; बताए जाएंगे आग लगने के कारण, बचाव के उपाय – Darbhanga News

14 से 20 अप्रैल तक जिले में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। यह जानकारी सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सह डिस्ट्रिक्ट फायर अफसर अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है – ‘ए

.

14 अप्रैल: सभी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी अपने क्षेत्र के गणमान्य लोगों को पिन फ्लैग लगाएंगे और वितरित करेंगे। अग्निशमन सेवा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। दो मिनट का मौन रखा जाएगा। सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव की जानकारी दी जाएगी। मॉकड्रिल भी कराई जाएगी।

15 अप्रैल: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग कार्यक्रम होगा। इसमें वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य लोग शामिल होंगे। स्कूलों में “क्या करें? क्या नहीं करें?” विषय पर जानकारी दी जाएगी। पोर्टेबल अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी। मॉकड्रिल और निष्क्रमण अभ्यास भी होगा। एनसीसी और स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। योगा शिक्षक की मदद से बच्चों को योग कराया जाएगा।

16 अप्रैल: सुबह 8 बजे मिनी मैराथन होगी। यह दौड़ राज मैदान से शुरू होकर कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, बाघ मोड़, बेला मोड़, भंडार चौक, डेनवी रोड, जीएम रोड, इनकम टैक्स चौराहा होते हुए अनुमंडल अग्निशामालय तक जाएगी। इसमें अग्निशमन सेवा, गृह रक्षा वाहिनी और स्थानीय लोग भाग लेंगे। इस दौरान अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलेगा। दरभंगा, लहेरियासराय, बेनीपुर और बिरौल में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट खेले जाएंगे।

17 अप्रैल: अपार्टमेंट, घर, दुकान और होटल में बिजली से लगने वाली आग से बचाव की जानकारी दी जाएगी। मॉकड्रिल कराई जाएगी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी, विद्युत अभियंता और अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें थीम पर चर्चा होगी और शॉर्ट सर्किट से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

18 अप्रैल: अग्नि प्रवण क्षेत्रों में पंचायत भवन या सामुदायिक भवन में गोष्ठी होगी। इसमें ग्रामीणों को आग से बचाव और अग्निशमन के उपाय बताए जाएंगे। जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

19 अप्रैल: फैक्ट्री, कारखाना, व्यवसायिक संस्थान, ऊंची इमारत और बड़े कोचिंग संस्थानों में आग लगने के कारण और बचाव के उपाय बताए जाएंगे। मॉकड्रिल कराई जाएगी।

20 अप्रैल: सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। एलपीजी और सीएनजी से लगने वाली आग के कारणों और बचाव के उपायों पर गोष्ठी और प्रदर्शन होगा। यह आयोजन सभी अनुमंडल अग्निशामालयों में किया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News