14 साल की नाबालिग से घिनौनी हरकत करने वाला प्रेमोदय खाखा कौन है जिसपर दिल्ली सरकार भी है आगबबूला

8
14 साल की नाबालिग से घिनौनी हरकत करने वाला प्रेमोदय खाखा कौन है जिसपर दिल्ली सरकार भी है आगबबूला

14 साल की नाबालिग से घिनौनी हरकत करने वाला प्रेमोदय खाखा कौन है जिसपर दिल्ली सरकार भी है आगबबूला

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में ओएसडी प्रेमोदय खाखा की घिनौनी करतूत ने राजधानी को शर्मसार कर दिया है। अपने दोस्त के 14 साल की बेटी के साथा रेप और बाद में गर्भवती करने वाले प्रेमोदय पर सीएम केजरीवाल भी सख्त हैं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने का आदेश दे दिया है। ओएसडी पद पर तैनात इस अफसर की पत्नी भी इस जुर्म में सहभागी है और जेल में है। ये तो है अब तक की अपडेट। अब हम आपको इस घृणित मानसिकता वाले अफसर की पूरी कुंडली बताएंगे।

साल 1998 में विभाग से जुड़े थे प्रेमोदय
अफसर के रूप में प्रेमोदेया खाखा 1998 में दिल्ली सरकार के महिला और बाल विभाग में एक पूर्व कैडर अधिकारी के रूप में शामिल हुए थे। खाखा वर्षों से सरकार की एकीकृत बाल संरक्षण और एकीकृत बाल विकास योजनाओं को लागू करने पर काम कर रहे थे। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल के अनुसार, वह जेजे (सीपीसी) नियम 2016 के लिए मसौदा समिति के सदस्य भी थे, जिन्हें अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है। वे लड़कों के लिए सरकारी अवलोकन गृह-II के प्रभारी भी थे। गिरफ्तारी के समय वे उप निदेशक थे (Litigation & ICDS)। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में कहा गया है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री के साथ स्नातक किया है जिसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं।

दिल्‍ली सरकार के अफसर ने दोस्‍त की नाबालिग बेटी का किया रेप, पत्‍नी ने दीं गर्भपात की दवाएं
गहलोत के समय थे, आतिशी ने हटाया

दिल्ली सरकार के महिला बाल विकास संभालने के दौरान प्रेमोदय खाखा ओएसडी के पद पर ही थे। इसके बाद यह विभाग आतिशी को दे दिया गया था। उन्होंने प्रेमोदय खाखा को हटा दिया था। तब कहा गया कि हटाने का काम डेली रूटीन का हिस्सा था। हालांकि इस कृत्य के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत तमाम पार्टी नेता उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अभी तक उसकी पत्नी को जेल भेजा गया है। खाखा सस्पेंड चल रहे हैं।

दिल्‍ली नाबालिग रेप कांड: पीड़िता से मिलने क्यों नहीं दे रहे? अस्पताल में धरने पर बैठीं DCW चीफ स्वाति मालीवाल
बीजेपी पूछ रही सवाल
भारतीय जनता पार्टी ने खाखा की पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार पर ही सवाल उठा दिए। भाजपा नेताओं ने पूछा कि खाखा को ओएसडी के रूप में सेवा के लिए क्यों चुना गया था। दिल्ली बीजेपी सचिव बांसुरी स्वराज ने बताया कि आरोपी गहलोत का करीबी है। हालांकि कैलाश गहलोत ने इसपर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News