14 मार्च को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक! | JAIPUR GREATER MUNICIPAL CORPORATION GENERAL ASSEMBLY | Patrika News h3>
Jaipur Greater Municipal Corporation जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक (बोर्ड बैठक) 14 मार्च को हो सकती है। वहीं अलगे 5 से 6 दिन में कार्यकारिणी समिति की बैठक (ईसी बैठक) बुलाई जा सकती है। General Assembly इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बोर्ड बैठक को लेकर एजेंडे तैयार नहीं हुए है। इससे पहले बुधवार को उपमहापौर उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित चेयरमैन महापौर से मिले।
जयपुर
Published: March 02, 2022 06:11:08 pm
Jaipur Greater Municipal Corporation जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक (बोर्ड बैठक) 14 मार्च को हो सकती है। वहीं अलगे 5 से 6 दिन में कार्यकारिणी समिति की बैठक (ईसी बैठक) बुलाई जा सकती है। General Assembly इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बोर्ड बैठक को लेकर एजेंडे तैयार नहीं हुए है। इससे पहले बुधवार को उपमहापौर उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित विभिन्न समितियों के चेयरमैन महापौर सौम्या गुर्जर से मिले। इन्हेांने पिछली बजट घोषणाओं के तहत पार्षदों को लेपटॉप देने सहित अन्य मामले उठाए। executive committee meeting वहीं समय पर बोर्ड बैठक व ईसी की बैठक करने की बात कही।
14 मार्च को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक!
महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि मैंने ज्योइन करते ही सभी पार्षदों की समस्याएं सुनी। पार्षदों की समस्याओं को लेकर बोर्ड मीटिंग बुलाने के लिए उनसे एजेंडे मांगे। ताकि बोर्ड मीटिंग में पार्षदों की समस्याओं के एजेंडे शामिल किए जा सके। साथ ही अधिकारियों को भी बोर्ड मीटिंग को लेकर निर्देश दिए है। विधायकों से अनुमति लेने के लिए हमने पत्र तैयार कर लिए है। जल्द ही अनुमति लेकर हम बोर्ड बैठक बुलाएंगे। ईसी के सभी सदस्यों के साइन होकर मेरे पास एजेंडे आए थे, इन एजेंडों को भी बोर्ड बैठक में शामिल करेंगे।
उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि बजट पर चर्चा करने के बजाय सीधे सरकार को भेजने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। नगर निगम में हर माह ईसी की बैठक होनी चाहिए, वहीं हर दो माह में बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के काम कराने के साथ अधिकारियों पर नियंत्रण के लिए बोर्ड बैठक और ईसी की बैठक बुलाना जरूरी है।
पिछली बोर्ड मीटिंग की घोषणाएं ही नहीं हुई पूरी…
नगर निगम जयपुर ग्रेटर का वर्ष 2021—22 का बजट 28 जनवरी 2021 को पास किया गया। इसके कई प्रस्ताव अभी तक पूरे नहीं हो पाए है। इनमें वार्ड में दो—दो कर्मचारी उपलब्ध कराने, पार्षदों को लैपटॉप देने सहित अन्य प्रस्तावों पर कुछ नहीं हुआ। इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि बजट में जो घोषणाएं हुई है, उन्हें पूरी करने का दायित्व प्रशासनिक अधिकारियों का है, लेकिन अभी तक वे बजट के प्रस्तावों को अमल में नहीं लाया गया। बजट की घोषणाएं पूरी करनी होगी।
बोर्ड बैठक के प्रस्ताव तैयार नहीं…
नियमानुसार बोर्ड बैठक से पहले प्रस्ताव तैयार करने होते हैं। ये प्रस्ताव बोर्ड बैठक से 7 दिन पहले सभी पार्षदों को भिजवाना जरूरी है। हालांकि निगम प्रशासन के अनुसार अभी तक बोर्ड बैठक को लेकर कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किए गए है। ईसी की बैठक को लेकर भी कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किए गए है।
अगली खबर

Jaipur Greater Municipal Corporation जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक (बोर्ड बैठक) 14 मार्च को हो सकती है। वहीं अलगे 5 से 6 दिन में कार्यकारिणी समिति की बैठक (ईसी बैठक) बुलाई जा सकती है। General Assembly इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बोर्ड बैठक को लेकर एजेंडे तैयार नहीं हुए है। इससे पहले बुधवार को उपमहापौर उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित चेयरमैन महापौर से मिले।
जयपुर
Published: March 02, 2022 06:11:08 pm
Jaipur Greater Municipal Corporation जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक (बोर्ड बैठक) 14 मार्च को हो सकती है। वहीं अलगे 5 से 6 दिन में कार्यकारिणी समिति की बैठक (ईसी बैठक) बुलाई जा सकती है। General Assembly इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक बोर्ड बैठक को लेकर एजेंडे तैयार नहीं हुए है। इससे पहले बुधवार को उपमहापौर उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित विभिन्न समितियों के चेयरमैन महापौर सौम्या गुर्जर से मिले। इन्हेांने पिछली बजट घोषणाओं के तहत पार्षदों को लेपटॉप देने सहित अन्य मामले उठाए। executive committee meeting वहीं समय पर बोर्ड बैठक व ईसी की बैठक करने की बात कही।
14 मार्च को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक!
महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि मैंने ज्योइन करते ही सभी पार्षदों की समस्याएं सुनी। पार्षदों की समस्याओं को लेकर बोर्ड मीटिंग बुलाने के लिए उनसे एजेंडे मांगे। ताकि बोर्ड मीटिंग में पार्षदों की समस्याओं के एजेंडे शामिल किए जा सके। साथ ही अधिकारियों को भी बोर्ड मीटिंग को लेकर निर्देश दिए है। विधायकों से अनुमति लेने के लिए हमने पत्र तैयार कर लिए है। जल्द ही अनुमति लेकर हम बोर्ड बैठक बुलाएंगे। ईसी के सभी सदस्यों के साइन होकर मेरे पास एजेंडे आए थे, इन एजेंडों को भी बोर्ड बैठक में शामिल करेंगे।
उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि बजट पर चर्चा करने के बजाय सीधे सरकार को भेजने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। नगर निगम में हर माह ईसी की बैठक होनी चाहिए, वहीं हर दो माह में बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के काम कराने के साथ अधिकारियों पर नियंत्रण के लिए बोर्ड बैठक और ईसी की बैठक बुलाना जरूरी है।
पिछली बोर्ड मीटिंग की घोषणाएं ही नहीं हुई पूरी…
नगर निगम जयपुर ग्रेटर का वर्ष 2021—22 का बजट 28 जनवरी 2021 को पास किया गया। इसके कई प्रस्ताव अभी तक पूरे नहीं हो पाए है। इनमें वार्ड में दो—दो कर्मचारी उपलब्ध कराने, पार्षदों को लैपटॉप देने सहित अन्य प्रस्तावों पर कुछ नहीं हुआ। इसे लेकर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि बजट में जो घोषणाएं हुई है, उन्हें पूरी करने का दायित्व प्रशासनिक अधिकारियों का है, लेकिन अभी तक वे बजट के प्रस्तावों को अमल में नहीं लाया गया। बजट की घोषणाएं पूरी करनी होगी।
बोर्ड बैठक के प्रस्ताव तैयार नहीं…
नियमानुसार बोर्ड बैठक से पहले प्रस्ताव तैयार करने होते हैं। ये प्रस्ताव बोर्ड बैठक से 7 दिन पहले सभी पार्षदों को भिजवाना जरूरी है। हालांकि निगम प्रशासन के अनुसार अभी तक बोर्ड बैठक को लेकर कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किए गए है। ईसी की बैठक को लेकर भी कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किए गए है।
अगली खबर