14 जर्जर भवन मालिकों को नपा ने थमाया नोटिस, स्वयं के भवन की हालत भी खस्ताहाल | Napa handed over notice to 14 dilapidated building owners | Patrika News

12
14 जर्जर भवन मालिकों को नपा ने थमाया नोटिस, स्वयं के भवन की हालत भी खस्ताहाल | Napa handed over notice to 14 dilapidated building owners | Patrika News

14 जर्जर भवन मालिकों को नपा ने थमाया नोटिस, स्वयं के भवन की हालत भी खस्ताहाल | Napa handed over notice to 14 dilapidated building owners | Patrika News

भोपालPublished: Jun 30, 2023 09:06:49 pm

आमला में अभी कुछ दिन पहले दो मंजिला जर्जर भवन बारिश में धराशाही हो गया। इस घटना के बाद बैतूल नगरपालिका ने आनन-फानन में शहरी क्षेत्र में जर्जर भवनों को नोटिस जारी कर दिए, लेकिन नगरपालिका की स्वयं की बिल्डिंग के मामले में नियम-कानून सब भूल जाती है।

14 जर्जर भवन मालिकों को नपा ने थमाया नोटिस

Napa handed over notice to 14 dilapidated building owners

बैतूल। आमला में अभी कुछ दिन पहले दो मंजिला जर्जर भवन बारिश में धराशाही हो गया। इस घटना के बाद बैतूल नगरपालिका ने आनन-फानन में शहरी क्षेत्र में जर्जर भवनों को नोटिस जारी कर दिए, लेकिन नगरपालिका की स्वयं की बिल्डिंग के मामले में नियम-कानून सब भूल जाती है। नगरपालिका की स्वच्छता शाखा की बिल्डिंग सालों से काफी जर्जर हालत में हैं। बिल्डिंग इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं कि छज्जा गिरने की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन आज तक बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई गई। जबकि इस पुरानी बिल्डिंग में नगरपालिका की चार महत्वपूर्ण शाखाएं संचालित हो रही है।
जर्जर भवन में चार महत्वपूर्ण शाखाएं संचालित
नगरपालिका की जर्जर बिल्डिंग में नगरपालिका की चार महत्वपूर्ण शाखाएं संचालित हो रही है। इनमें सामाजिक पेंशन शाखा, स्वच्छता शाखा, कर्मकार मंडल शाखा, समग्र शाखा महत्वपूर्ण हैं। इन शाखाओं में रोजाना आम आदमी को भी काम पड़ता है इसलिए लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहता है। पेंशन शाखा में तो बुजुर्ग घंटों बैठे नजर आते हैं। इसके अलावा स्वच्छता शाखा में भी लोग साफ-सफाई संबंधी काम के लिए पहुंचते हैं। कर्मकार मंडल में भी रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है।यानि यह चार महत्वपूर्ण शाखाओं में दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। बिल्डिंग की जर्जर हालत बारिश में कभी भी दिक्कत खड़ी कर सकती है।
त्रिपाल और पन्नी डालकर चला रहे काम
नगरपालिका की पुरानी हो चुकी खपरेलनुमा बिल्डिंग में बारिश के दौरान छत से पानी टपकता रहता है। जिसके कारण छत के आधे हिस्से में त्रिपाल और पन्नी डालकर काम चलाया जा रहा है, लेकिन यह भी जगह-जगह से फट चुकी हैं। इस वजह से त्रिपाल ढके होने के बाद पानी कमरों में रिसता है। कई बार तो कर्मचारियों पानी टपकने वाली जगहों पर खाली डिब्बे रखना पड़ता है। वहीं पेंशन शाखा में मौजूद कम्प्यूटर सिस्टम को कर्मचारियों ने मोटी पन्नी से ढाक दिया है क्योंकि पानी की बूंदें पूरे टेबल पर गिरती है। यही हाल बिल्डिंग की अन्य दो शाखाओं का भी हैं। ऐसे में विभागीय काम काज करना कर्मचारियों के लिए चुनौती भरा साबित हो रहा है।
इनका कहना
– नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। किन्हीं कारणों से अभी तक बिल्डिंग का काम शुरू नहीं हो सका है। बारिश से बचाव के लिए त्रिपाल डालकर बिल्डिंग को सुरक्षित कर दिया गया है।
– नीरज धुर्वे, एई नगरपालिका बैतूल।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News