139 किलो गांजा, 2 कारें और 1 लाख रुपये… हरियाणा के नूंह में महिला को नशा बेचने आए 6 तस्कर गिरफ्तार h3>
Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनक कब्जे से 139 किलो गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये तस्कर एक महिला को गांजा सप्लाई करने वाले थे।
पुलिस गिरफ्त में 6 नशा तस्कर
हाइलाइट्स
बरामद गांजा की कीमत लगभग 10 लाख रुपये
आरोपियों से 2 कारें और1 लाख रुपए बरामद
पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी पुलिस
नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की एंटी नारकोटिक सेल एंव अपराध शाखा पुलिस ने झज्जर पुलिस की सहायता से गुप्त सूचना के आधार पर 139.28 किलोग्राम गांजा, 2 कार (स्विफ्ट व ब्रेजा), 1 लाख रुपए, 1 इलेक्ट्रिक कांटा सहित 6 नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपए है । काबू किए गए 6 नशा तस्करों के खिलाफ थाना सदर तावडू में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । नूंह में महिला को गांजा देने आए थे तस्कर पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने प्रैसवार्ता कर जानकरी देते हुये बताया की गत 11 जून की रात सुरेन्द्र सिद्धु प्रभारी एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम गश्त के दौरान बिलासपुर तावडू रोड, झामुवास मोड पर मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना मिली की धर्मेन्द्र पुत्र बलबीर निवासी छारा जिला झज्जर, श्रवण कुमार पुत्र मुंगाराम निवासी सेंगु (राजस्थान), अरविन्द पुत्र सतपाल निवासी कोलिन्दा का बास (राजस्थान) व विकास पुत्र लच्छीराम निवासी झाडोदा कला (दिल्ली) जो दशरथ पुत्र विजय कुमार निवासी झामुवास जिला नूंह के मकान पर उसकी मां को नशीला पदार्थ गांजा देने के लिये आये हुये है। जिस सूचना पर दबिश देकर पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी आरोपियों को काबू कर लिया। Gurugram News: पुलिस का स्टिकर लगा स्कॉर्पियो से कर रहे थे पशु तस्करी, रोकने पर KMP एक्सप्रेस पर चलाई गोलियां 2 कारें और एक लाख रुपये बरामद सभी आरोपियों की तलाशी लेने के दौरान उनके कब्जे से 2 कार स्विफ्ट व ब्रेजा 1 लाख रुपए, 1 इलेक्ट्रिक धर्म कांटा सहित प्लास्टिक कट्टों में कुल 139.28 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि बरामद नशीले पदार्थ गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपए हैं । एन्टी नारकोटिक एवं अपराध शाखा तावडू पुलिस ने उपरोक्त 6 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है । इसके साथ ही पूछताछ के बाद मुकदमा में एक अन्य आरोपी कृष्ण पुत्र कप्तान निवासी उण, बोंदकला जिला चरखी दादरी को भी गिरफ्तार किया गया ।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews