12वीं के छात्र पर स्कूल के बाहर हमला- VIDEO: नकल कराने से मना किया तो परीक्षा के बाद 15-20 छात्रों ने मिलकर पीटा, मामला दर्ज – Morena News

4
12वीं के छात्र पर स्कूल के बाहर हमला- VIDEO:  नकल कराने से मना किया तो परीक्षा के बाद 15-20 छात्रों ने मिलकर पीटा, मामला दर्ज – Morena News

12वीं के छात्र पर स्कूल के बाहर हमला- VIDEO: नकल कराने से मना किया तो परीक्षा के बाद 15-20 छात्रों ने मिलकर पीटा, मामला दर्ज – Morena News

मुरैना शहर के गंगा पब्लिक स्कूल के बाहर सोमवार को 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ 15-20 छात्रों ने मारपीट कर दी। मारपीट की वजह परीक्षा के दौरान नकल न कराना बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद प

.

बता दें कि, गंगा पब्लिक स्कूल में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को परीक्षा के दौरान धनंजय नामक छात्र परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान वह स्कूल के बाथरूम गया, जहां उसे एक अन्य छात्र मिला। उस छात्र ने धनंजय से नकल कराने की मांग की। धनंजय ने इस मांग को ठुकरा दिया, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई।

नकल के लिए इनकार करने पर मारपीट धनंजय के इनकार करने पर संबंधित छात्र ने उसे धमकी दी कि वह परीक्षा के बाद उसे देख लेगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब धनंजय स्कूल से बाहर निकला, तो पहले से घात लगाए बैठे करीब 15-20 छात्रों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद छात्रों ने धनंजय के साथ बेल्ट, लात और घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस ने मामला दर्ज किया मारपीट की पूरी घटना स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। धनंजय के पिता ने मंगलवार को कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। परीक्षाओं के दौरान स्कूल परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण आरोपी छात्र बिना किसी रोक-टोक के स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस जांच जारी कोतवाली थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादव ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल सभी छात्रों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News