1110 करोड़ में बनेगा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क | Logistics Park | News 4 Social h3>
इंदौरPublished: Oct 03, 2023 06:43:11 pm
दो साल में पहला चरण होगा पूरा
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्वालियर से पीथमपुर में बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास कर दिया हैै। लॉजिस्टिक पार्क इंदौर, धार के साथ कई जिलों के उद्योगों के काम आएगा। करीब 1110 करोड़ की लागत से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर पार्क का निर्माण होना है। दो साल में पहले चरण का काम पूरा कर वाणिज्यिक उपयोग शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियां ज्यादातर सामान एक्सपोर्ट करती हैं, इसलिए काफी समय से लॉजिस्टिक पार्क की मांग की जा रही थी। पीथमपुर व आसपास से करीब 80 प्रतिशत परिवहन सडक़ तो 20 प्रतिशत रेल मार्ग से होता है। सडक़ मार्ग से सामान रतलाम और फिर वहां से मुंबई के पोर्ट पर भेजा जाता है। उद्योगपतियों का मानना है कि इसमें काफी खर्च होने से सामान की लागत बढ़ जाती है। रेलवे ने इसी समस्या को देखते हुए टीही में माल वाहक गाडिय़ों के लिए रेलवे स्टेशन बनाया है और इससे करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर लॉजिस्टिक पार्क बनने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं के साथ लॉजिस्टिक पार्क बनाने का दावा है। यहां से ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए सामान की लोङ्क्षडग-अनलोङ्क्षडग होगी। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस व्यवस्था से लागत घटेगी और कीमतों में कमी आएगी। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा और कारोबारी सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करा सकेंगे। इस सुविधा से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के औद्योगिक विकास को तेजी से गति मिलेगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
एमपीआइडीसी के अफसरों के मुताबिक, 1110.58 करोड़ की लागत से दो चरणों में पीथमपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। करीब 255.17 एकड़ क्षेत्र में पार्क का विकास होगा और इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काफी जमीन सरकारी है। पीथमपुर मेें रेडिमेड, फार्मा क्लस्टर, जेम्स-ज्वेलरी पार्क के पास नया लॉजिस्टिक पार्क बनना है। इससे सभी को फायदा होगा। इंदौर टीही-दाहोद रेल लाइन के साथ प्रस्तावित महू ङ्क्षरग रोड, इंदौर हवाई अड्डे और इंदौर शहर से 30 किमी की दूरी पर है यह पार्क होगा। पार्क के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल), रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) की मई 2023 में एसपीवी गठित की गई है।
तीन चरण में काम
लॉजिस्टिक पार्क को 3 चरण में पूरा किया जाना है। पहले चरण का काम वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। शुरू से करीब 45 साल तक 12.79 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो यहां से करने का लक्ष्य है। इससे इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, पीथमपुर, खंडवा और बड़वानी के औद्योगिक क्षेत्रों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रस्तावित स्थल के पास से इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन, महू-मनमाड़ रेलवे लाइन है। इसके पूरा होने से मुंंबई की दूरी कम हो जाएगी।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
इंदौरPublished: Oct 03, 2023 06:43:11 pm
दो साल में पहला चरण होगा पूरा
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्वालियर से पीथमपुर में बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास कर दिया हैै। लॉजिस्टिक पार्क इंदौर, धार के साथ कई जिलों के उद्योगों के काम आएगा। करीब 1110 करोड़ की लागत से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर पार्क का निर्माण होना है। दो साल में पहले चरण का काम पूरा कर वाणिज्यिक उपयोग शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियां ज्यादातर सामान एक्सपोर्ट करती हैं, इसलिए काफी समय से लॉजिस्टिक पार्क की मांग की जा रही थी। पीथमपुर व आसपास से करीब 80 प्रतिशत परिवहन सडक़ तो 20 प्रतिशत रेल मार्ग से होता है। सडक़ मार्ग से सामान रतलाम और फिर वहां से मुंबई के पोर्ट पर भेजा जाता है। उद्योगपतियों का मानना है कि इसमें काफी खर्च होने से सामान की लागत बढ़ जाती है। रेलवे ने इसी समस्या को देखते हुए टीही में माल वाहक गाडिय़ों के लिए रेलवे स्टेशन बनाया है और इससे करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर लॉजिस्टिक पार्क बनने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं के साथ लॉजिस्टिक पार्क बनाने का दावा है। यहां से ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए सामान की लोङ्क्षडग-अनलोङ्क्षडग होगी। बाजार के जानकारों का कहना है कि इस व्यवस्था से लागत घटेगी और कीमतों में कमी आएगी। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा और कारोबारी सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करा सकेंगे। इस सुविधा से इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के औद्योगिक विकास को तेजी से गति मिलेगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
एमपीआइडीसी के अफसरों के मुताबिक, 1110.58 करोड़ की लागत से दो चरणों में पीथमपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। करीब 255.17 एकड़ क्षेत्र में पार्क का विकास होगा और इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काफी जमीन सरकारी है। पीथमपुर मेें रेडिमेड, फार्मा क्लस्टर, जेम्स-ज्वेलरी पार्क के पास नया लॉजिस्टिक पार्क बनना है। इससे सभी को फायदा होगा। इंदौर टीही-दाहोद रेल लाइन के साथ प्रस्तावित महू ङ्क्षरग रोड, इंदौर हवाई अड्डे और इंदौर शहर से 30 किमी की दूरी पर है यह पार्क होगा। पार्क के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल), रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) की मई 2023 में एसपीवी गठित की गई है।
तीन चरण में काम
लॉजिस्टिक पार्क को 3 चरण में पूरा किया जाना है। पहले चरण का काम वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। शुरू से करीब 45 साल तक 12.79 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो यहां से करने का लक्ष्य है। इससे इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, पीथमपुर, खंडवा और बड़वानी के औद्योगिक क्षेत्रों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रस्तावित स्थल के पास से इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन, महू-मनमाड़ रेलवे लाइन है। इसके पूरा होने से मुंंबई की दूरी कम हो जाएगी।