10 साल, 10 फिल्‍में… होली पर बॉक्‍स ऑफिस के किंग हैं Akshay Kumar, क्‍या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

185
10 साल, 10 फिल्‍में… होली पर बॉक्‍स ऑफिस के किंग हैं Akshay Kumar, क्‍या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?


10 साल, 10 फिल्‍में… होली पर बॉक्‍स ऑफिस के किंग हैं Akshay Kumar, क्‍या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

बॉक्स ऑफिस पर हर त्यौहार को बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं। दर्शक त्योहारों को अपने पसंदीदा स्टार्स की फिल्में देखकर सेलिब्रेट करते हैं। इस साल होली (Holi 2022) के मौके पर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) दस्तक देने जा रही है। इससे पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी’ साल 2019 की होली पर रिलीज हुई थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार खुद होली के समय बॉक्स ऑफिस पर क्या अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं? फिलहाल सिनेमाघरों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files), ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) और कन्नड़ फिल्म ‘जेम्स’ (James) लगी हुई है। अक्षय कुमार के लिए ये होली किसी चुनौती से कम नहीं होगी। क्योंकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है तो ‘राधे श्याम’ को देखने के लिए प्रभास के चाहने वालों की लाइन लगी हुई है। तो वहीं कन्नड़ पावरस्टार पुनीत राजकुमार के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ 17 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में तीनों ही बड़ी फिल्में हैं और इनकी अपनी ऑडियंस है। अब सवाल ये उठता है कि क्या ‘बच्चन पांडे’ ऐसे समय में अपना तहलका मचा पांएगे? अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Holi Box Office)पर क्या कमाल दिखाते हैं ये फिल्म की रिलीज के बाद साफ हो पाएगा। आइए होली (Holi Box Office Report)के मौके पर रिलीज हुई पिछले एक दशक की फिल्मों की लिस्ट से आपको रूबरू करवाते हैं।

कार्तिक कॉलिंग कार्तिक


साल 2010 में दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर की ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ फिल्म होली के मौके पर रिलीज हुई थी लेकिन विजय लालवानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

कहानी

Holi Box Office Report 2


विद्या बालन की ‘कहानी’ फिल्म एक शानदार फिल्म मानी जाती है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर होली के मौके पर शानदार कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कहानी’ फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 80 करोड़ का बिजनेस किया था।

हिम्मतवाला

Holi Box Office Report 3


अजय देवगन की डिजाजटर माने जानी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ साल 2013 में बॉक्स ऑफिस पर होली के मौके पर रिलीज हुई थी जिसे साजिद खान ने निर्देशित किया था। इसके बावजूद अजय देवगन की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 68 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला था।

बेवकूफियां

Holi Box Office Report 4


आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर साल 2014 की होली पर अपनी फिल्म ‘बेवकूफियां’ लेकर आए, लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में फेल साबित हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 14 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हो पाई।

डर्टी पॉलिटिक्स

Holi Box Office Report


साल 2015 में होली के मौके पर मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ रिलीज हुई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। मल्लिका की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का बिजनेस किया।

कपूर एंड संस

Holi Box Office Report 5


साल 2016 में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और ऋषि कपूर की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ रिलीज हुई। इस फिल्म के कॉन्सैप्ट और कहानी की जमकर तारीफ हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं इसी साल जॉन अब्राहम की ऐक्शन फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ भी रिलीज हुई जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।

बद्रीनाथ की दुल्हनियां

Holi Box Office Report 6


वरुण धवन और आलिया भट्टी की होली 2017 के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। कमाई के मामले में भी ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ ने कमाल कर दिखाया था।

वीरे की वेडिंग

Holi Box Office Report 7


साल 2018 की होली पर पुलिकत सम्राट और कृति खरबंदा की ‘वीरे की वेडिंग’ फिल्म रिलीज हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने मुश्किल से 3 करोड़ का बिजनेस किया था।

केसरी

Holi Box Office Report 8


साल 2019 में अक्षय कुमार की ‘केसरी’ रिलीज हुई। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म के गाने से लेकर कहानी को दर्शकों का प्यार मिला। यही वजह है कि ‘केसरी’ 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली होली की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी। अक्षय कुमार के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है कि होली के मौके पर उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब तक की होली हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म है।



Source link