10 साल बाद धवारी तालाब अतिक्रमणमुक्त, तालाब की मेड़ पर बने 32 अवैध मकानों पर चला निगम का बुलडोजर | Patrika News: Dhawari pond encroachment free after 10 years | Patrika News h3>
IMAGE CREDIT: patrika चार घंटे चली कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने सबसे पहले मकानों को खाली कराया। मकान के अंदर रखा पूरा सामान अतिक्रमण दस्ते की टीम ने बाहर किया। इसके बाद एक साथ दो जेसीबी चलाकर मेड़ पर बने सभी 32 अवैध निर्माण ढहा दिए गए। मेड़ को खाली कराने में पुलिस प्रशासन को लगभग चार घंटे लगे। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम, सीएसपी महेन्द्र सिंह, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला, एई नगर निगम आरपी सिंह, कोलगवां टीआइ डीपी सिंह चौहान सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
आंखों में दिखा बेघर होने का दर्द लगभग 10 साल से धवारी तालब की मेड़ पर आशियाना बनाकर परिवार सहित जीवन यापन कर रहे 32 परिवार सोमवार को निगम की कार्रवाई के बाद सड़क पर आ गए। निगम ने उनके आशियानों पर बुलडोजर चलाया तो बेघर होने का दर्द महिलाओं की आखों पर छलक आया। अवैध मकान में रह रहीं कई महिलाओं का घर टूटा तो वे फूट-फूट कर रोने लगीं। तालाब की मेड़ पर मकान बनाकर रह रहे गरीब परिवारों की मांग यह थी कि प्रशासन उन्हें दूसरी जगह जमीन देकर विस्थापित करे, तभी वह तालाब की मेड़ से हटेंगे।

IMAGE CREDIT: patrika तालाब सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ धवारी तालाब का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाना है। तालाब में पांच करोड़ की लागत से विकास कार्य कराया जाना है। इसका टेंडर हो चुका है, लेकिन तालाब की मेड़ पर अतिक्रमण के कारण ठेकेदार काम शुरू नहीं कर रहा था। निगम प्रशासन द्वारा तालाब की मेड़ का अतिक्रमण हटाने के बाद तालाब के सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया है। ठेकेदार को जल्द तालाब में निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
12 परिवार उतैली पीएम आवास में शिफ्ट झुलसाती गर्मी के बीच तालाब की मेड़ से हटाए गए 32 परिवारों में से 12 परिवार ऐसे हैं जिनका शहर में कोई दूसरा आश्रय नहीं हैं। उनको निगमायुक्त तन्वी हुड्डा के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा उतैली िस्थत आइएचएसडीपी आवासों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है।
सवालों में रही रैगांव विधायक की मौजूदगी धवारी तालाब के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने की सूचना मिलने पर रैगांव विधायक कल्पना वर्मा मौके पर पहुंचीं। गरीब परिवारों से मुलाकत करते हुए कार्रवाई का विरोध किया। कल्पना ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबी की जगह गरीबों को हटाने में तुली है। किसी भी गरीब का घर गिराने से पहले प्रशासन उन्हें घर बनाकर दे। हालांकि उनकी यहां मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। लोग यह कहते मिले कि पहले उन्हें अपनी विधानसभा देखनी चाहिए। क्षेत्रीय समस्याओं से जनता परेशान हो रही और विधायक दूसरी विधानसभा में राजनीति चमकाती रहीं।
कई घरों से निकले एलईडी, कूलर, फ्रीज धवारी तालाब पर कार्रवाई के दौरान कई कथित गरीब परिवारों की पोल उस समय खुली, जब टीन शेड के बच्चे मकानों से एलईडी, कूलर, फ्रीज सहित हजारों रुपए की वीआइपी सामग्री निकली। यह देख अधिकारी भी दंग रह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की मेड़ पर रह रहे दो दर्जन परिवारों के वार्ड 32 में मकान बने हैं। वह तालाब की जमीन में अतिक्रमण करने की साजिश के तहत गरीब बनकर यहां निवास कर रहे थे।

IMAGE CREDIT: patrika
आंखों में दिखा बेघर होने का दर्द लगभग 10 साल से धवारी तालब की मेड़ पर आशियाना बनाकर परिवार सहित जीवन यापन कर रहे 32 परिवार सोमवार को निगम की कार्रवाई के बाद सड़क पर आ गए। निगम ने उनके आशियानों पर बुलडोजर चलाया तो बेघर होने का दर्द महिलाओं की आखों पर छलक आया। अवैध मकान में रह रहीं कई महिलाओं का घर टूटा तो वे फूट-फूट कर रोने लगीं। तालाब की मेड़ पर मकान बनाकर रह रहे गरीब परिवारों की मांग यह थी कि प्रशासन उन्हें दूसरी जगह जमीन देकर विस्थापित करे, तभी वह तालाब की मेड़ से हटेंगे।
12 परिवार उतैली पीएम आवास में शिफ्ट झुलसाती गर्मी के बीच तालाब की मेड़ से हटाए गए 32 परिवारों में से 12 परिवार ऐसे हैं जिनका शहर में कोई दूसरा आश्रय नहीं हैं। उनको निगमायुक्त तन्वी हुड्डा के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा उतैली िस्थत आइएचएसडीपी आवासों में अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है।
सवालों में रही रैगांव विधायक की मौजूदगी धवारी तालाब के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने की सूचना मिलने पर रैगांव विधायक कल्पना वर्मा मौके पर पहुंचीं। गरीब परिवारों से मुलाकत करते हुए कार्रवाई का विरोध किया। कल्पना ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबी की जगह गरीबों को हटाने में तुली है। किसी भी गरीब का घर गिराने से पहले प्रशासन उन्हें घर बनाकर दे। हालांकि उनकी यहां मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। लोग यह कहते मिले कि पहले उन्हें अपनी विधानसभा देखनी चाहिए। क्षेत्रीय समस्याओं से जनता परेशान हो रही और विधायक दूसरी विधानसभा में राजनीति चमकाती रहीं।
कई घरों से निकले एलईडी, कूलर, फ्रीज धवारी तालाब पर कार्रवाई के दौरान कई कथित गरीब परिवारों की पोल उस समय खुली, जब टीन शेड के बच्चे मकानों से एलईडी, कूलर, फ्रीज सहित हजारों रुपए की वीआइपी सामग्री निकली। यह देख अधिकारी भी दंग रह गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की मेड़ पर रह रहे दो दर्जन परिवारों के वार्ड 32 में मकान बने हैं। वह तालाब की जमीन में अतिक्रमण करने की साजिश के तहत गरीब बनकर यहां निवास कर रहे थे।