10 लाख से सस्ती गाड़ी खरीदनी है? बस थोड़ा सा इंतजार, आ रहीं ये 3 धांसू कार

160
10 लाख से सस्ती गाड़ी खरीदनी है? बस थोड़ा सा इंतजार, आ रहीं ये 3 धांसू कार

10 लाख से सस्ती गाड़ी खरीदनी है? बस थोड़ा सा इंतजार, आ रहीं ये 3 धांसू कार

मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो हैचबैक से लेकर विटारा ब्रेज़ा एसयूवी जैसे प्रोडक्ट को अपडेट करने जा रही है। पहली बार कार खरीदारों को हैचबैक गाड़ियां बेहद पसंद आती हैं। Citroen और Hyundai जैसी कंपनियां भी आने वाले कुछ समय में छोटी कारें पेश करेंगी। यहां हम आपको जल्द आने वाली 3 छोटी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भारतीय बाजार में 10 लाख से कम में मिलेंगी। 

नई Maruti Alto

मारुति सुजुकी ने नई जेनरेशन ऑल्टो हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नया मॉडल सुजुकी के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। लीक तस्वीरों से पता लगता है कि नई ऑल्टो पुराने मॉडल से लंबी, चौड़ी और बड़ी है। इसका इंटीरियर भी बदला जाएगा। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री और इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। नई ऑल्टो 1.0L K10C पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 66bhp और 89Nm टार्क जेनरेट करेगा। 

यह भी पढ़ें: 13 साल में जो नहीं हुआ वो Tata Motors ने अब कर दिखाया, Maruti Suzuki की बढ़ी टेंशन

संबंधित खबरें

Citroen C3

देश में जल्द ही एक और छोटी कार Citroen C3 लॉन्च होने वाली है। इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios, Maruti Swift, Tata Punch जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा। कार की लंबाई 3.98 मीटर और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। हैचबैक में Apple CarPlay और Android Auto के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैन्युअल AC जैसे फीचर्स होंगे। यह हैचबैक दो पेट्रोल इंजन- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड के साथ आ सकती है। 

यह भी पढ़ें: छूट न जाए मौका! Tata की SUV पर बंपर छूट, 65 हजार तक सस्ते में खरीदें

Hyundai Venue Facelift

Hyundai ने नई Venue फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस एसयूवी का एन-लाइन वेरिएंट भी पेश करेगी। इसमें नए डिज़ाइन के ग्रिल के साथ टक्सन-जैसा फ्रंट, रेक्टैंगुलर शेप वाला हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल और रिडिजाइन टेल-लाइट्स मिलेंगी। इंटीरियर में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलने की संभावना है। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में पहले जैसा ही इंजन ऑप्शन मिलता रहेगा। इसमें 83PS वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 100PS वाला 1.5-लीटर डीजल, और 120PS वाला  1-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है। 



Source link