10 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन चलेगा OnePlus 10R स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लॉन्च

141
10 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन चलेगा OnePlus 10R स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लॉन्च

10 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन चलेगा OnePlus 10R स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लॉन्च

OnePlus 10R का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के इस फोन में Realme GT Neo3 वाले हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं। रियलमी का यह फोन दुनिया का पहला ऐसा हैंडसेट है, जो 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वनप्लस ने भी 10R में इस टेक्नॉलजी को ऑफर करने की बात कही थी और अब कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है।

वनप्लस ने 18 अप्रैल को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कंपनी ने OnePlus 10R में ऑफर की जाने वाली चार्जिंग को कन्फर्म किया। कंपनी ने ट्वीट में कहा कि 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाले वनप्लस 10R हैंडसेट में 150 वॉट की SuperVOOC और 80 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल जाता है।

संबंधित खबरें

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन 

फोन में कंपनी रियलमी GT Neo3 से मिलते-जुलते फीचर ऑफर कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8जीबी और 12जीबी LPDDR5 रैम ऑप्शन में आएगा। 

यह भी पढ़ें: ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आया Oppo A55s 5G (2022), 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

इसमें आपको 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल ता अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा।

सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन 5000mAh और 4500mAh के बैटरी ऑप्शन में आएगा। फोन का 4500mAh बैटरी वाला वर्जन 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वहीं, 5000mAh बैटरी वाले वेरिएंट में आपको 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।   

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे वाले Samsung Galaxy M53 5G के बारे में सामने आई बड़ी जानकारी, 22 अप्रैल को लॉन्च होगा फोन





Source link