10 घंटे बाद बुझी भैरूंदा के मार्केट में लगी आग: 4 दुकानें जली, करोड़ों का नुकसान; नपा अध्यक्ष हुए घायल, सीएमओ को निलंबित करने की मांग – Sehore News h3>
रविवार सुबह करीब 8 बजे तक आग जलती रही।
सीहोर के भैरूंदा नगर के जेपी मार्केट में शनिवार रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार दुकानें पूरी तरह से जल गईं। रात 9:30 बजे तहसील गेट पर स्थित सुपर बूट हाउस की दुकान से धुआं उठता दिखा, इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने
.
भैरूंदा की फायर ब्रिगेड खराब होने के कारण रेहटी, बुधनी, शाहगंज, खांतेगांव, इछावर और सीहोर से दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। इसके बाद रविवार सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान नपं अध्यक्ष मारुति शिशिर भी घायल हो गए। घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट कर सरकार और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा।
गृह उपयोगी वस्तुओं की दुकानें और दो रहवासी परिसरों को भी नुकसान पहुंचा।
छोटे से शाॅर्ट सर्किट से भड़की आग
बता दें कि, जिले के भैरूंदा में आग लगने से चार दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गई थी। यह नगर का व्यस्ततम बाजार है। यहां 150 से अधिक दुकानें हैं। वैवाहिक सीजन में यहां प्रतिदिन 10 से 15 करोड़ का व्यापार होता है। मार्केट में किराना, कपड़ा, सर्राफा, रेडीमेड, बर्तन और जनरल स्टोर की दुकानें हैं। घटना सुपर बूट हाउस दुकान में शॉर्ट सर्किट से हुई, इसके बाद अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई।
भेरूंदा फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। लेकिन, डेढ़ घंटे तक भी भेरुंदा की फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। उसके बाद रेहटी की फायर ब्रिगेड सबसे पहले मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। रात भर टीमें आग बुझाने का प्रयास करती रही। इसके बाद करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8 बजे आग पर काबू पाया गया।
एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है।
करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8 बजे आग पर काबू पाया गया।
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि आग से गृह उपयोगी वस्तुओं की दुकान चॉइस कलेक्शन, सुपर फुटवेयर, एक जनरल स्टोर और किराना दुकान प्रभावित हुई हैं। साथ ही दो रहवासी परिसरों को भी नुकसान पहुंचा है।
नपा अध्यक्ष हुए घायल
इस दौरान देर रात आग बुझाने के प्रयास में नगर पंचायत अध्यक्ष मारुति शिशिर भी घायल हो गए। घटना में उनके हाथ मामूली रूप से जल गए। वहीं आग बुझाने के लिए भैंरूदा नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड डेढ़ घंटे लेट पहुंची थी। इससे व्यापारियों में नारागी है। शनिवार सुबह से ही जेपी मार्केट के अधिकांश दुकान आज सुबह से ही बंद है। लोग वहां एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
आग बुझाने के प्रयास में नगर पंचायत अध्यक्ष मारुति शिशिर भी घायल हो गए।
पूर्व सीएम ने साधा निशाना
घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट कर सरकार और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा-
पूर्व सीएम का ट्विट।
कलेक्टर बाला गुरु के ने बताया-
भेरुंदा नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड वाहन खराब हो जाने के कारण समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। इस बात की जानकारी प्रशासन को मिली है। एसडीएम को जांच के लिए कहा गया है। सीएमओ को नोटिस भी जारी किया जाएगा। हालांकि, आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर भेजा गया था, आग पर काबू पा लिया गया है।
घटना के विरोध में रविवार सुबह से जेपी मार्केट में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी है।
मौके पर पहुंचे बुधनी विधायक
जेपी मार्केट में व्यापारियों के विरोध के बाद बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी ली, इस दाैरान भेरुंदा के लोग उनसे सीएमओ को निलंबित किए जाने की मांग कर रहे है।
लोगों से घटना की जानकारी लेते बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव।
यह भी पढ़ें
7 जगहों से पहुंची दमकल, आग पर काबू नहीं:भैरूंदा के प्रमुख बाजार में 4 दुकानें जलीं; आग से मची अफरा-तफरी