1 करोड़ चुराकर जीने लगा ऐशो -आराम की जिंदगी, शराब पार्टियों में बुलाता था रशियन डांसर, फिर…

153
1 करोड़ चुराकर जीने लगा ऐशो -आराम की जिंदगी, शराब पार्टियों में बुलाता था रशियन डांसर, फिर…

1 करोड़ चुराकर जीने लगा ऐशो -आराम की जिंदगी, शराब पार्टियों में बुलाता था रशियन डांसर, फिर…

रामस्वरूप लामरोड़,जयपुर: राजधानी जयपुर के गोपालपुरा बाईपास पर केशव विहार रहने वाले एक ज्वैलर्स के घर एक कारपेंटर कार्य करने के लिए आता था। विश्वासपात्र होने की वजह से वह घर के सभी कमरों में अकेला ही कार्य करता था। इसी विश्वास का फायदा उठाकर कारपेंटर दुर्गेश बैरवा ने ज्वैलर के घर से दो किलो सोने की सिलियां चुरा ली। इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए थी। पेचकस से तिजोरी का ताला खोलकर कारपेंटर ने सोना चुराया और तिजोरी को वापस बंद कर दिया।

कारपेंटर सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार
चार महीने बाद जब ज्वैलर राजेश सोनी ने तिजोरी संभाली, तो सोना चोरी होने का पता चला। राजेश सोनी ने अपने स्तर पर जांच की और चोर का पता लगाया। इसके बाद में मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कारपेंटर दुर्गेश सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

लाइफ स्टाइल बदलने पर शक हुआ दुर्गेश पर
दुर्गेश ने अक्टूबर 2021 में एक-एक किलो की सोने की दो सिलियां चोरी की थी। एक किलो सोने की सिली को पिघलाकर उसने दिल्ली के व्यापारियों को बेचकर करीब 50 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। एक साथ 50 लाख रुपए प्राप्त करने के बाद दुर्गेश की लाइफ स्टाइल में बदलाव आ गया। उसने जयपुर के जमावरामगढ में दो मंजिला मकान बना लिया और कारपेंटर का कार्य भी छोड़ दिया।

Weather Today Rajasthan :चलेगी तेज हवाएं, फिर होगी बारिश, इन जिलों से सबसे ज्यादा प्रभाव

पुलिस ने पूछताछ की , तो आ गया पूरा सच सामने
होटलों में ठहरकर अय्याशियां करने लगा। 1 मार्च को चोरी का पता चलने पर राजेश सोनी ने मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया और दुर्गेश बैरवा पर संदेह जाहिर किया। पुलिस टीम ने दुर्गेश और उसके दो साथियों मुकेश बैरवा और बाबूलाल बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। बदली लाइफ स्टाइल के बारे में पता चलने पर पुलिस ने पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हो गया।

होटलों में शराब पार्टी करने के साथ रशियन डांसर को बुलाता था दुर्गेश
एक करोड़ रुपए का सोना चुराने के बाद कारपेंटर दुर्गेश बैरवा की लाइफ स्टाइल में बहुत बदलाव आ गया था। वह महंगे होटलों में बैठकर शराब पार्टियां करता था और रशियन डांसर को बुलाकर डांस पार्टी का आनन्द लेता था। चोरी का सोना बिकवाने में मदद करने वाले मुकेश बैरवा और बाबूलाल बैरवा भी शराब पार्टियों में साथ रहते थे। घटना के चार महीने बाद जब राजेश सोनी ने दुर्गेश बैरवा के बारे में जानकारी एकत्रित की तो वे चकित रह गए।

Jaipur News: नाइट क्लबों में हो रहा था गलत काम, जयपुर पुलिस ने दबिश दी, 9 लड़कियों सहित 35 गिरफ्तार

कॉल डिटेल जुटाई , तो सामने आया दिल्ली कनेक्शन
दुर्गेश के परिचितों ने बताया कि अब वह कारपेंटर का कार्य छोड़ चुका है और नया मकान भी बना लिया है। राजेश सोनी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने कॉल डिटेल जुटाई तो दिल्ली के व्यापारियों से संपर्क होने का पता चला। अब पुलिस सोने को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Shane Warne : जयपुर से शेन वार्न का खास लगाव, एयरपोर्ट से क्रिकेट ग्राउंड तक होता था जोरदार स्वागत

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News