हौज खास से नेहरू प्लेस के रास्ते में वीकेंड पर भी जाम, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का लेटेस्ट अपडेट पढ़ लीजिए
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर : असली टेस्ट तो सोमवार को
फ्लाईओवर के एक्सटेंशन जॉइंट्स को रीप्लेस करने का काम कम से कम 15 दिन और चलेगा। ट्रैफिक अधिकारियों ने कहा कि हेवी वीइकल्स को आउटर रिंग रोड की तरफ मोड़ा जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘असली टेस्ट सोमवार को होगा जब ऑफिस जाने वाला ट्रैफिक भी सड़क पर आएगा। शनिवार को ट्रैफिक धीमा था लेकिन ज्यादा लंबे वक्त तक गाड़ियां फंसी नहीं रहीं।’ हौज खास से नेहरू प्लेस जाने वालों को खेल गांव फ्लाईओवर तक जाम मिला और पंचशील मार्ग पर भी। गाड़ियों की कतार करीब 1 किलोमीटर लंबी थी। ऑरबिंदो मार्ग और अगस्त क्रांति मार्ग पर भी जाम रहा।
अगले 15 दिनों में दूसरे कैरिज-वे का काम खत्म करने का टारगेट
पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के दोनों कैरिज-वे को पहले 50 दिनों में रिपेयर करने की डेडलाइन तय की गई थी। एक कैरिज-वे को 25 फिर दूसरे कैरिज-वे को अगले 25 दिनों में रिपेयर करना था। लेकिन, फ्लाईओवर पर ट्रैफिक के दबाव और जाम की समस्या को देखते हुए डेडलाइन 30 दिन की कर दी गई। तय डेडलाइन में ही पहले कैरिज-वे का काम पूरा हो चुका है। शनिवार से दूसरे कैरिज-वे को रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरे कैरिज-वे की मरम्मत का काम 15 दिनों में पूरा किया जाएगा।
कई जगह आ गई थी खराबी
सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर के पास बना चिराग दिल्ली फ्लाईओवर साउथ एक्सटेंशन, एंड्रूज गंज और एम्स को जोड़ता है। समय के साथ भारी ट्रैफिक की वजह से इस फ्लाईओवर में कई जगह खराबी आ गई थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू किया गया।