होली पर्व पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन: लालकुआं-राजकोट के बीच 8, तो मैसूरू-भगत की कोठी के बीच करेगी 2 फेरे – Jodhpur News h3>
जोधपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर्व के चलते अतिरक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इनमें एक ट्रेन लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 8 फेरे करेगी, तो एक
.
1. 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 27 अप्रैल तक (8 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को 13:10 बजे रवाना होकर सोमवार को 18:10 बजे राजकोट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 मार्च से 28 अप्रैल तक (8 ट्रिप) राजकोट से हर सोमवार को 22:30 बजे रवाना होकर बुधवार को 4:05 बजे लालकुआं पहुंचेगी।
यह ट्रेन रूट में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा कैंट, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावा सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, गोटन, जोधपुर, लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, विरमगाम, सुरेंद्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 1 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 1 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय स्लीपर कोच तथा 2 गार्ड श्रेणी सहित 18 डिब्बे होगें।
2. 06533/06534 मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू स्पेशल (2 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 06533 मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 10 व 17 मार्च को (2 ट्रिप) मैसूरू से सोमवार को 21:20 बजे रवाना होकर बुधवार को 17:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 06534 भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू स्पेशल ट्रेन 14 व 21 मार्च को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से शुक्रवार को 23:00 बजे रवाना होकर रविवार को 16:40 बजे मैसूरू पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में बेंगलुरू, यशवंतपुर, तुमकूर, अरसीकेरे, कडूरू, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, पुणे, लोणावला, कल्याण, बसई रोड, वापी, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, जवाईबंाध, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड़ व लूणी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाड़ी में 3 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 10 द्वितीय स्लीपर, 2 जनरल श्रेणी और 2 गार्ड श्रेणी सहित कुल 23 कोच होगें।
भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस होली स्पेशल 4 फेरे करेगी
रेलवे प्रशासन द्वारा शनिवार को भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन चार फेरे करेगी।
डीआरएम सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 8 से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11:30 बजे रवाना होकर रविवार को 7:25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल 9 से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10:30 बजे रवाना होकर सोमवार को 4:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी इस गाड़ी में 1 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनोमी, 7 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 2 पॉवरकार कोच सहित कुल 22 डिब्बें होंगे।