होली-जुमा एक साथ, पुलिस CCTV-ड्रोन से निगरानी कर रही: जयपुर में विदेशी टूरिस्ट होली खेलने पहुंचे, पुष्कर में आज होली फेस्टिवल – Jaipur News h3>
फोटो भीलवाड़ा का है। जहां श्मशान में होलिका दहन के बाद भस्म से होली खेली गई।
पूरे राजस्थान में आज धुलंडी मनाई जा रही है। पुष्कर (अजमेर), जयपुर, उदयपुर जैसे बड़े शहरों में विदेशी टूरिस्ट भी रंगों के फेस्टिवल के लिए पहुंचे हैं। प्रदेश के बड़े मंदिरों में भक्त अपने-अपने आराध्य के साथ फूलों व रंगों की होली खेल रहे हैं। डीजे की धु
.
रंगों के त्योहार में शांति-सौहाद्र बना रहे इसके लिए पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज जुमा भी है इसलिए भी सेंसेटिव इलाकों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इससे पहले गुरुवार रात को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन हुआ। भीलवाड़ा में होलिका दहन के बाद लोगों ने श्मशान में भस्म की होली खेली। वहीं, जयपुर में हुड़दंगी युवा बाइकों पर अंगारे लेकर भागते दिखे।
तस्वीर में नजर आ रहा है कि पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए एक रात पहले ही सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।
जयपुर के सिटी पैलेस एरिया में होलिका दहन के बाद कुछ युवा मोटरसाइकिलों पर होली की अग्नि के अंगारों में लेकर दौड़ते नजर आए।
जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में नहीं बना सकेंगे रील्स
होली के उत्साह में कहीं डीजे पार्टी है तो मोहल्ले में भी लाउडस्पीकर का शोर है। जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में धुलंडी पर श्रद्धालुओं को केवल ठाकुरजी के दर्शन करने की अनुमति होगी। मंदिर में रील बनाने, रंग लगाने और नाचने की इजाजत नहीं होगी। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को जय निवास बाग की ओर निकाला जाएगा।
वहीं पुष्कर में होली फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। 11 मार्च से शुरू हुआ यह महोत्सव 14 मार्च को डीजे पार्टी के साथ समाप्त होगा। इस दौरान करीब 40 हजार पर्यटकों के आने की उम्मीद है। इनमें 2000 से अधिक विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे। पुष्कर में 100 वर्षों से अधिक समय से पारंपरिक होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 11 वर्षों से ‘ला बेला होली मंडल’ नाम की युवा टीम इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रही है।
जयपुर में दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो
कोटा में 1200 जवानों की तैनाती के साथ 3 दिन ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उदयपुर में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और महिला सुरक्षा के लिए 100 महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है। अजमेर दरगाह क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जयपुर में सुरक्षा के लिए 11 एडिशनल डीसीपी, 48 एसीपी, 80 सीआई, 1500 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं।
इनमें 350 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गई है। जयपुर मेट्रो भी आज आंशिक रूप से बंद रहेगी—हर दिन सुबह 5:20 बजे शुरू होने वाली मेट्रो सेवा आज दोपहर 2 बजे से चालू होगी।
PHOTOS में देखिए होलिका दहन का उत्साह….
सीकर में शाम 7 बजे ही होलिका दहन किया गया। जबकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में रात के मुहूर्त में होलिका दहन हुआ।
भीलवाड़ा शहर में सड़क पर रंगोली बनाकर लव जिहाद की घटनाओं से बचने का संदेश दिया है।
अजमेर में रात 8 बजे होलिका दहन किया गया।
….
राजस्थान में कल क्या-क्या हुआ, पढ़िए- 10 बड़ी खबरें
राजस्थान की कल की 10 बड़ी खबरें:इंजीनियर को कुचला, बैसाखियों के सहारे ग्राउंड पर पहुंचे द्रविड़, शादी से 2 महीने पहले युवती की हत्या
कल (13 मार्च) को राजस्थान में कई बड़े घटनाक्रम हुए। दौसा के लालसोट में 12 मार्च को हुए हंसराज हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया। रंग लगाने की बात पर उसकी गला दबाकर हत्या हुई थी। पूरी खबर पढ़िए…