होली की खुशियां होंगी दोगुनी, घर पहुंचने के लिए चलेंगी होली स्पेशल बसें | Holi Celebrations Double Special Holi Buses Run | News 4 Social

3
होली की खुशियां होंगी दोगुनी, घर पहुंचने के लिए चलेंगी होली स्पेशल बसें | Holi Celebrations Double Special Holi Buses Run | News 4 Social


होली की खुशियां होंगी दोगुनी, घर पहुंचने के लिए चलेंगी होली स्पेशल बसें | Holi Celebrations Double Special Holi Buses Run | News 4 Social

झांसी डिपो से 150 बसें दौड़ेंगी परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार, शत-प्रतिशत बसों को सड़कों पर लाया जाएगा। झांसी डिपो से वर्तमान में विभिन्न मार्गों पर संचालित की जा रही 140 से अधिक बसों का मेंटेनेंस कराया जा रहा है। इन सभी बसों के अलावा 10 अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य पर समय से पहुंचाया जा सके। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसों को भी चलाया जाएगा।

ड्राइवर और कंडक्टर को मिलेंगे अतिरिक्त रुपए 10 दिन में निर्धारित दूरी तय करने पर चालकों और परिचालकों (सम्विदा और आउटसोर्स भी) को 350 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से 3500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। प्रोत्साहन अवधि में 300 किलोमीटर प्रतिदिन बस चलाना अनिवार्य होगा। यदि 11 दिन की प्रोत्साहन अवधि तक रोज ड्यूटी करते हैं और किलोमीटर के मानक पूरे करते हैं तो 400 रुपए प्रतिदिन की दर से प्रोत्साहन राशि 4,400 रुपए उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य प्रोत्साहन – संविदा और आउटसोर्सिंग चालक परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में निर्धारित मानक से अधिक किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसे अतिरिक्त प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा।
– निर्धारित अवधि में 11 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो वर्कशॉप और क्षेत्रीय कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को 1,800 रुपये और 10 दिन ड्यूटी करने वाले वर्कशॉप कर्मचारियों को 1,500 रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।
– क्षेत्रीय प्रबंधक को 10 हजार रुपए और सेवा प्रबंधक को 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।

तैयारियां शुरू क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज, संतोष कुमार का कहना है, “होली स्पेशल बस के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी बसों का वर्कशॉप में मेंटेनन्स कराया जा रहा है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बस का भी संचालन किया जाएगा। कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।”