हुस्न से हल्ला मचाने वाली एक्ट्रेस की फोटो हुई लाइक h3>
Image Source : INSTAGRAM
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अक्सर ही अपनी धमाकेदार पारियों को लेकर तारीफें बटोरते रहते हैं। विराट की स्लेजिंग का अंदाज भी सोशल मीडिया पर वायरल रहता है। लेकिन हाल ही में विराट कोहली एक और चीज के लिए वायरल हो गए। एक सोशल मीडिया पोस्ट देखकर कुछ लोगों ने दावा किया कि विराट ने 23 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस अवनीत कौर की फैन पर पोस्ट हुई फोटो लाइक की है। इसके बाद लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि विराट ने अनुष्का के जन्मदिन पर अवनीत की तस्वीरें लाइक की हैं। अब इसको लेकर विराट कोहली ने भी अपनी बात रखी है। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया ये टेक्निकल एरर्स की वजह से हो सकता है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर ही सोशल मीडिया पर हुस्न से हल्ला मचाए रहती हैं। अवनीत की बोल्ड तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आती हैं और उन्हें लोग फॉलो करते हैं। अवनीत के इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज भी हैं। ऐसे ही एक फैन पेज ने अवनीत की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी। इस पोस्ट पर विराट कोहली का लाइक देखने को मिला। खास बात ये है कि ये लाइक विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन ही देखने को मिला था। इसके बाद फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक फैन ने लिखा, ‘मैं तो टूट गया यार।’ वहीं एक और फैन ने लिखा कि ‘आज तो भाभी का जन्मदिन है।’ इतना ही नहीं एक और फैन ने मजाक में ये तक लिख दिया कि ‘अकाय अपने पापा का फोन वापिस कर दो।’ अब ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Image Source : INSTAGRAM
अवनीत कौर
विराट कोहली ने दी सफाई
इस मामले के बाद विराट कोहली ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर इसको लेकर अपनी बात रखी है। विराट ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘मैं कुछ बातें साफ कर देना चाहता हूं। जब मैं अपनी फीड क्लियर कर रहा था तो एल्गोरिदम की वजह से इंट्रेक्शन दर्ज हो गया। मेरा इसके पीछे कोई ऐसी मंशा नहीं थी। आप लोगों से भी मैं विनती कर रहा हूं कि अंदाजे लगाने बंद कर दीजिए। मेरी बात समझने के लिए शुक्रिया।’ विराट कोहली के इस पोस्ट पर भी फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कौन हैं अवनीत कौर?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं और 31 मिलियन से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। अवनीत कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एक फिल्म की है। हालांकि अभी तक अवनीत कौर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई हैं। लेकिन अवनीत अपने ग्लैमरस अवतार के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।