हुक्का बार पर पुलिस का डंडा, युवक-युवतियां धुएं में उड़ा रहे थे छल्ले | Police baton on hookah bar, young men and women were blowing rings in | Patrika News

82
हुक्का बार पर पुलिस का डंडा, युवक-युवतियां धुएं में उड़ा रहे थे छल्ले | Police baton on hookah bar, young men and women were blowing rings in | Patrika News

हुक्का बार पर पुलिस का डंडा, युवक-युवतियां धुएं में उड़ा रहे थे छल्ले | Police baton on hookah bar, young men and women were blowing rings in | Patrika News

8 आरोपी गिरफ्तार, शांति भंग में 31 युवक युवतियों को किया गिरफ्तार, 69 व्यक्तियों के खिलाफ कोटा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई

जयपुर

Published: August 19, 2022 07:17:59 pm

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने जयपुर में चार हुक्काबार क्लबों में कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उनके कब्जे से 65 हुक्का, हुक्का पाईप, 131 चिलम 79 फ्लैवर पैकेट 107 चार डीजे सिस्टम जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में शांति भंगे में 31 युवक युवतियों को किया गिरफ्तार किया है। वहीं 69 व्यक्तियों के खिलाफ कोटा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की हैं।
डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में चार हुक्काबार क्लब में कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई होटल पोलो इन बार भगवान दास रोड सी स्कीम अशोक नगर में की गई। यहां पर पुलिस ने अनन्तपुरा कोटा हाल डीजे संचालक रोहित मीणा और मैनेजर केजीवी का रास्ता जौहरी बाजार निवासी दीपक स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह ध्रुमपान करने वाले दो व्यक्तियों कोे गिरफ्तार किया गया और जोर जोर से चिल्लाने और हंगामा मचाने पर 18 युवक और 12 युवतियों कोे गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई सिंधी कैंप स्थित होटल जयपुर सेन्ट्रल में ग्लास हाउस बार में की गई। यहां से आगरा यूपी निवासी सतीश शर्मा, मालवीय नगर मॉडल टाउन निवासी आशीष मीणा को गिरफ्तार किया गया। यहां ध्रूमपान करने वाले 55 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की गई।
एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि तीसरी कार्रवाई डीओना रेस्टोरेंट एंड किचन बार में श्याम नगर में की गई। यहां पर संसारचन्द्र रोड संजय सर्किल निवासी णमोकार जैन, न्यू कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया और ध्रूमपान करने वाले 12 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की गई। हंगामा मचाने पर एक युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। इसी तरह चौथी कार्रवाई एयरपोर्ट थाना इलाके गोल्ड सुख मॉल में टेन इलेवन लॉच एण्ड बार में की गई। यहां अलमोडा उत्तराखंड निवासी सोनू रावत को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह पांचवी कार्रवाई मॉल में टेन इलेवर लॉच एण्ड बार में की गई। यहां पर संचालक श्याम नगर विस्तार रामपुरा रोड मुहाना निवासी राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। यहां तेज आवाज में डीजे बजाकर युवक युवतियों को हुक्का पिलाया जा रहा था।

हुक्का बार पर पुलिस का डंडा, युवक-युवतियां धुएं में उड़ा रहे थे छल्ले

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News