हिमंता बोले-एक व्यक्ति को 3 साल पाकिस्तान से सैलरी मिली: SIT जांच में सुबूत; कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी का ISI कनेक्शन मामला

90
हिमंता बोले-एक व्यक्ति को 3 साल पाकिस्तान से सैलरी मिली:  SIT जांच में सुबूत; कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी का ISI कनेक्शन मामला

हिमंता बोले-एक व्यक्ति को 3 साल पाकिस्तान से सैलरी मिली: SIT जांच में सुबूत; कांग्रेस सांसद गोगोई की पत्नी का ISI कनेक्शन मामला

  • Hindi News
  • National
  • Gaurav Gogoi Wife ISI Linked Case; Pakistan Ali Tauqir Sheikh | Elizabeth Colburn

गोवाहाटी1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

CM हिमंता ने गौरव की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के आरोप लगाए थे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश में काम करने वाले एक व्यक्ति को तीन साल तक पाकिस्तान से वेतन मिला।

हिमंता ने ये आरोप पाकिस्तानी प्लानिंग कमीशन के स्थायी सलाहकार अली तौकीर शेख और भारत में उसके सहयोगियों के बीच संबंधों की जांच कर रही SIT हवाले से लगाया है।

गोवाहाटी में SIT जांच के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा- SIT को पिछले दो महीनों में अहम दस्तावेज मिले हैं। इससे साफ तौर पर पता चला है कि एक व्यक्ति को पाकिस्तान से सैलरी मिली।

सीएम हिमंता ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है कि तौकीर, एलिजाबेथ का बॉस रह चुका है।

इसके बाद असम पुलिस ने गोगोई की पत्नी के ISI से संबंधों को लेकर 17 फरवरी को FIR दर्ज की थी। वहीं, तौकीर के भारत के आंतरिक मामलों पर सोशल मीडिया कमेंट मामले की जांच के लिए SIT बनाई थी।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ब्रिटिश नागरिक हैं।

CM सरमा के गौरव गोगोई, उनकी पत्नी और अली तौकीर पर आरोप…

  • अली तौकीर शेख ने पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित समितियों में कई पदों पर काम किया है।
  • शेख, एलिजाबेथ गोगोई के संपर्क में था, जो एक ब्रिटिश नागरिक और असम के सांसद गौरव गोगोई की पत्नी हैं।
  • एलिजाबेथ की शादी असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई से होने वाली थी, तो शेख को मुख्यमंत्री आवास में आने-जाने की पूरी आजादी थी।
  • कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने उस समय मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में घुसपैठ करने की कोशिश तो नहीं की थी, जब गौरव गोगोई के पिता दिवंगत तरुण गोगोई राज्य के मुख्यमंत्री थे।
  • एक भारतीय नागरिक से शादी के 12 साल बाद भी एलिजाबेथ ने अभी तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं अपनाई?
  • अली शेख लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का बॉस रह चुका है।
  • एलिजाबेथ ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद भारत में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले चुकी हैं। इस मामले में केंद्र सरकार जांच कराए।
  • ऐतिहासिक रूप से असम ISI और अन्य आतंकवादी संगठनों का गढ़ रहा है, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान में सक्रिय थे।

गोगोई बोले थे- मैं भारत का रॉ एजेंट लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोगोई ने आरोपों को फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था- मेरी पत्नी पर ISI एजेंट होने का आरोप है, तो मुझे रॉ एजेंट भी कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए ऐसे निराधार आरोप लगा रही है।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले भी मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए ऐसा ही अभियान चलाया था। असम विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा कमजोर पड़ गई है। लोगों का भाजपा से भरोसा उठ रहा है, इसलिए उन्होंने मुझ पर ये आरोप लगाए हैं।

भाजपा बोली- राहुल गांधी और गोगोई भारत को कमजोर कर रहे भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 13 फरवरी को गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के आरोप लगाए थे। भाटिया ने कहा था- राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट से है।

अब गोगोई की पत्नी के संबंध पाकिस्तान की ISI से निकले हैं। पाकिस्तान प्लानिंग कमीशन के सलाहकार अली तौकीर शेख के साथ गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न काम करती थीं। राहुल गांधी और गोगोई भारत को कमजोर कर रहे हैं।

जानिए कौन हैं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की विदेशी पत्नी एलिजाबेथ

2013 में गौरव गोगोई और एलिजाबेथ की शादी हुई थी।

लोकसभा में कांग्रेस के दूसरे सबसे बड़े नेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ पर पाकिस्तान की ISI से कनेक्शन के आरोप लगे हैं। BJP ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बताते हुए राहुल गांधी से जवाब मांगा है। वहीं, गोगोई ने कहा कि मेरी पत्नी पर ISI एजेंट होने का आरोप है, तो मुझे रॉ एजेंट भी कहा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

———————————————-

असम की राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

असम में गोमांस पर बैन, मंत्री बोले- कांग्रेस फैसले का स्वागत करे या पाकिस्तान जाए

असम सरकार ने गोमांस (बीफ) पर बैन लगा दिया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। सीएम ने बताया कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। अब राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस नहीं परोसा जा सकेगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News