हिंदू रक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन: अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत बोले- हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र होगा, राहुल गांधी को भारत से बाहर भेजो – Lucknow News h3>
पहलगाम की घटना को लेकर लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने बड़ी धर्म संसद बुलाई। इसमें हिंदुओं की आवाज के लिए देश भर से धर्मगुरु बुलाए गए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अयोध्या, काशी, मथुरा के तमाम हिंदुओं के साथ यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी धर्म
.
धर्म संसद को लेकर अयोध्या की हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा-हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र होगा। जिस तरह से पहलगाम में घटना हुई, मुर्शिदाबाद में घटना हुई है। देखा जा रहा है हिन्दुस्तान से हिंदू पलायन कर रहा है।
कार्यक्रम की 3 तस्वीरें…
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करती अतिथि।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन में मौजूद लोग।
राहुल गांधी पर बयान दिया
उन्होंने कहा- कश्मीर के उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर बताया कि पहलगाम की घटना कश्मीरियों की मदद से ही हुई है। इसके साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- राहुल गांधी को हिंदुत्व-सनातन के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए उन्हें भारत से बाहर कर देना चाहिए।
क्यों हुआ धर्म संसद का ऐलान?
पहलगाम की घटना को लेकर कालिदास चौराहा, भाजपा दफ्तर,अखिलेश यादव के आवास के पास चौराहे पर पोस्टर लगाए गए थे। जो होर्डिंग लगाए गए हैं, उसमें लिखा गया है कि ‘न बंटेंगे न कटेंगे, धर्म संसद है जरूरी.’ इसके साथ ही होर्डिंग में ‘कोई धर्म पूछ कर न मारे गोली। 4 मई को उठेगी हिंदुओं की आवाज’ जैसे वाक्य भी लिखे गए हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि पहलगाम में हिंदुओं को टारगेट करके उनका धर्म पूछकर मारा गया। इसी की वजह से हिंदू धर्म संसद की गई है।
जून में निकलेगी सनातन यात्रा उन्होंने बताया- पहलगाम जैसी घटना फिर न हो और आतंकी धर्म पूछ कर कायराना हरकत न करें, इसके लिए हिन्दू राष्ट्र का प्रस्ताव है। मुस्लिम इलाकों में विश्व हिंदू रक्षा दल अपना सनातन कवच (कार्यालय) बनाएगा, ताकि जो हिन्दू और मंदिर वहां हो उनकी रक्षा की जा सके। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जून में सनातन यात्रा निकाली जाएगी। मुर्शिदाबाद में सनातन हेल्पलाइन खोली जाएगी।