हिंदी विवाद पर प्रकाश झा की दो टूक- मुझे कई बार शर्म आती है, मैं देश की भाषाओं को नहीं समझ पाता h3>
बॉलिवुड और साउथ में हिंदी भाषा (Hindi Language Row) को लेकर कुछ दिन पहले मामला गर्माया हुआ था। अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) से शुरू हुए इस विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी बीच में बोलना पड़ा था। अब डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। अपकमिंग वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने हिंदी समते अन्य भारतीय भाषाओं के बारे में अपने विचार रखे हैं। कहा है कि उन्हें कई बार तो शरम आती है कि वह अपने ही देश की भाषाओं को समझ नहीं पाते हैं।
प्रकाश राज ने कहा, ‘हर भाषा अपना महत्व रखती है। और हिंदी हमारे देश में लगभग हर जगह बोली और समझी जाती है। यह एक आम परिचालन की भाषा है। तो उसका अपना स्थान है उसी वजह से। लेकिन हमें बाकी जितनी भी भाषाएं हैं देश में, सब इतनी सम्पुष्ट हैं, गंभीर हैं और सबमें इतना साहित्य है कि हम किसी को नकार नहीं सकते। चाहे वह पंजाबी हो, तमिल हो, तेलुगू हो, मराठी हो, मलायलम हो, बंगाली हो, गुजराती हो जितनी भी भाषाएं हैं हमारे यहां, उन सभी का अपना मान है। अपना मोल है। और हमें सबको मानना चाहिए। मुझे तो कई बार शरम आती है कि मैं अपने ही देश की भाषाओं को नहीं समझ पाता हूं, नहीं बोल पाता हूं कुछ भाषाओं को। मेरा प्रयास रहता है कि मैं जहां जाऊं वहां से कुछ सीखकर आऊं। कोशिश रहती है, तो इस सुंदर से देश में जहां इतने सारे सुंदर भाषाएं हैं, भोजन हैं, संस्कृति है, परिवेश है, सबका मान है। तभी तो मिलकर हम कहते हैं कि देश हमारा है। गुलदस्ता है।’
यहां से शुरू हुआ था हिंदी भाषा विवाद
बता दें कि ऐक्टर किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब एक राष्ट्रभाषा नहीं रह गई है। इस पर अजय देवगन ने ट्वीट किया था, ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’ इसके बाद सुदीप (Kiccha Sudeepa) ने दोबारा रिऐक्ट किया और बताया कि मैंने अपनी बात को किसी दूसरे संदर्भ में कहा था।’ इसी के बाद सोनू सूद, सोनू निगम जैसे चर्चित कलाकारों ने अपनी बात भी रखी थी।
यहां से शुरू हुआ था हिंदी भाषा विवाद
बता दें कि ऐक्टर किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब एक राष्ट्रभाषा नहीं रह गई है। इस पर अजय देवगन ने ट्वीट किया था, ‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’ इसके बाद सुदीप (Kiccha Sudeepa) ने दोबारा रिऐक्ट किया और बताया कि मैंने अपनी बात को किसी दूसरे संदर्भ में कहा था।’ इसी के बाद सोनू सूद, सोनू निगम जैसे चर्चित कलाकारों ने अपनी बात भी रखी थी।