हार्दिक पांड्या का जलवा जारी, धाकड़ खेल से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन – News4Social

4
हार्दिक पांड्या का जलवा जारी, धाकड़ खेल से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन – News4Social

हार्दिक पांड्या का जलवा जारी, धाकड़ खेल से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन – News4Social

Image Source : GETTY
हार्दिक पांड्या

Haridk Pandya in ICC T20I Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ाकेदार सीरीज जारी है। अभी तक सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें से दो मैच भारत ने और एक मैच इंग्लैंड की टीम ने जीता है। वैसे तो भारत को सीरीज जीतने के लिए एक ही मुकाबला जीतना है, लेकिन बाजी कब पलट जाए, कहना मुश्किल है। अभी दो मैच बाकी हैं और आईसीसी की ओर से नई टी20 की रैंकिंग जारी कर दी गई है। अभी कुछ दिन पहले तक टीम इंडिया के टी20 कप्तान रहे हार्दिक पांड्या नंबर एक बन चुके हैं। यहां हम ऑलराउंडर्स की बात कर रहे हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी से जलवा दिखा रहे हैं हार्दिक

आईसीसी की ओर से इस बार जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग में ही ज्यादा बदलाव नजर आ रहे हैं। ​इसी एक सप्ताह के भीतर भारत और इंग्लैंड के बीच की सीरीज के तीन मैच हो गए हैं। अब बात अगर हार्दिक पांड्या की करें तो तीनों मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला। वे बैट से तो कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए, लेकिन गेंदबाजी करते वक्त वे दूसरे पेसर रहे। यही कारण है कि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में वे टॉप के ऑलराउंडर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 255 की है। 

हार्दिक पांड्या ऑलटाइम हाई रेंटिंग के करीब पहुंचे 

हार्दिक पांड्या ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के बाद अपनी ऑलटाइम हाई रेंटिंग हासिल की थी, अब वे फिर से उसके काफी करीब पहुंच चुके हैं। तब उनकी रेटिंग 266 की थी और अब 255 की है। यानी अगर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो और मैचों में भी हार्दिक पांड्या ने बैट और बॉल से अपना कमाल दिखाया, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं तो फिर वे 266 से भी ज्यादा की रेटिंग हासिल कर सकते हैं। 

ऐसा रहा है हार्दिक का मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन 

इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। वहीं जब वे बल्लेबाजी के लिए आए तो चार बॉल पर तीन रन बनाकर नाबाद गए। दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने दो ओवर में केवल 6 रन देकर एक सफलता हासिल की और 6 बॉल पर सात रन बनाए। ये दोनों मैच भारतीय टीम जीतने में भी कामयाब रही। बात अगर तीसरे मैच की करें तो वहां पर हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट फिर चटका दिए और बल्लेबाजी करते वक्त 35 बॉल पर 40 रन बनाए। हालांकि इस मैच में वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कायमाब नहीं हो पाए। 

यह भी पढ़ें 

टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा सीरीज जीतना, पुणे में बढ़ सकता है संकट

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास

Latest Cricket News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News