हार्दिक पंड्या की टीम के साथ गजब संयोग, प्लेऑफ में तो पहुंची पर क्या मिलेगी ट्रॉफी ?

533
हार्दिक पंड्या की टीम के साथ गजब संयोग, प्लेऑफ में तो पहुंची पर क्या मिलेगी ट्रॉफी ?


हार्दिक पंड्या की टीम के साथ गजब संयोग, प्लेऑफ में तो पहुंची पर क्या मिलेगी ट्रॉफी ?

नई दिल्ली: आईपीएल 15वें सीजन में प्लेऑफ के लिए सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने क्वॉलिफाइ किया। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस इस सीजन में जुड़ने वाली दो नई टीमें थीं। पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो यही दो टीमें नंबर 1 और 2 पर काबिज रही हैं। ज्यादातर वक्त तो गुजरात टाइटंस ही नंबर 1 पर काबिज हुई है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया। उस वक्त उनके अनुभव को लेकर तमाम बातें हुईं और कहा गया कि इस टीम का बैटिंग लाइनअप कमजोर है। आज 12 में से 9 मैच जीतकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में सबसे पहले क्वॉलिफाइ किया। ठीक इसी तरह 2016 में भी हुआ था।

हार्दिक की टीम के साथ गजब संयोग
इससे पहले गुजरात लॉयंस ने भी कुछ ऐसा प्रदर्शन किया था। गुजरात लॉयंस टीम IPL के दो सीजन में खेली थी। IPL सीजन 2016, 2017 के सत्र में ये टीम ने भी कमाल प्रदर्शन किया था। साल 2016 में गुजरात लॉयंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। इसे संयोग की कहिए पहली बार आईपीएल में शामिल हुई गुजरात टाइटंस ने भी सबसे पहले प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ किया। साल 2016 में गुजरात लॉयंस टीम की कमान सुरेश रैना के हाथों मे थी। टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ में एंट्री की थी।

GT vs LSG Highlights: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात, लखनऊ की शर्मनाक हार
गुजरात पहुंची प्लेऑफ में
मंगलवार शाम लखनऊ और गुजरात के बीच लो स्कोरिंग मैच खेला गया। गुजरात टाइटंस में राशिद खान की फिरकी के आगे लखनऊ की एक न चली और ये मुकाबला गंवा दिया। हालांकि अगर लखनऊ ये मुकाबला जीत जाता तो वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम हो जाती। गुजरात टाइटंस और गुजरात लॉयंस की बीच गजब का संयोग रहा है। 2016 वाले सीजन में गुजरात लॉयंस ने सात में से छह मुकाबले जीते थे और 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस ने भी अपने पहले सात मुकाबलों में छह मे जीत हासिल की थी। इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने अपना चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हारा था वहीं गुजरात लॉयंस ने भी 2016 में अपना चौथा ही मुकाबला सनराइजर्स से हारा था।

82 रन पर ऑल आउट लखनऊ
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस एक अन्य नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से हराकर मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। आठ मैच जीतने के बाद दो गंवाने वाली टाइटंस ने फिर से विनिंग ट्रैक पर वापसी की। गुजरात ने सीजन के अपने 12 में से 9 मैच जीते हैं। उधर, लखनऊ की टीम इस हार के बाद टॉप से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसे प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एक और जीत दर्ज करनी होगी। बोलर्स के अच्छे प्रदर्शन के चलते लखनऊ की टीम को केवल 145 रन का टारगेट मिला था। इसका पीछा करने में टीम टाइंट्स के स्पिनर्स राशिद खान (4/24) और आर साई किशोर (2/7) की फिरकी में उलझ गई और केवल 82 रन पर ऑल आउट हो गई।



Source link