हार्दिक ने 106 मीटर का सिक्स लगाया: ऑस्ट्रेलिया के विकेट पर कोहली का भांगड़ा; श्रेयस के डायरेक्ट हिट पर कैरी रनआउट; मोमेंट्स h3>
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs AUS Champions Trophy Photos; Virat Kohli Rohit Sharma | Varun Chakravarthy Travis Head
दुबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के 84 रन के दम पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रन के टारगेट को 11 बॉल रहते हासिल कर लिया। दुबई स्टेडियम में कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रनों के दम पर कंगारुओं ने 264 का स्कोर बनाया था। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए।
मंगलवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। कोनोली कूपर के आउट होने पर कोहली ने भांगड़ा किया। श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट पर एलेक्स कैरी रनआउट हुए। शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा। स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला, स्टंप पर बॉल लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं। बाद में वे फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए।
पढ़िए IND Vs AUS मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा
शमी ने हेड का कैच शून्य पर छोड़ा।
मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर रखी। हेड रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शमी के पास तक गई। शमी ने प्रयास भी किया, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई।
2. राहुल का डाइविंग कैच
चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे कूपर कोनोली शून्य पर आउट हुए।
केएल राहुल ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लिया।
पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल पर कूपर कोनोली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल कोनोली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर राहुल के पास गई।
3. कूपर के आउट होने के बाद कोहली का डांस
कूपर के आउट होने के बाद भांगड़ा करते हुए कोहली।
कूपर कोनोली के आउट होने के बाद विराट कोहली ने डांस किया। वे फील्ड पर भांगड़ा करते दिखे। कूपर शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
4. हेड रन आउट होने से बचे
जडेजा ने रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन बॉल स्टंप पर नहीं लगी।
ट्रैविस हेड को चौथे ओवर में दूसरा जीवनदान मिला। हार्दिक पंड्या के ओवर की पांचवीं बॉल पर हेड ने ड्राइव शॉट खेला और रन के लिए भागे। बॉल पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास गई। उन्होंने थ्रो किया, लेकिन बॉल स्टंप के पास से निकल गई। इस समय हेड 12 रन पर थे।
5. वरुण को पहले ओवर में विकेट, हेड आउट
वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में पहली बार ट्रैविस हेड को आउट किया।
शुभमन गिल ने हेड का कैच 39 रन पर पकड़ा।
9वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वरुण पहला ओवर ही डाल रहे थे।
6. स्मिथ को जीवनदान, स्टंप पर बॉल लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं
स्मिथ को जब जीवनदान मिला, तब वे 23 रन पर थे।
14वें ओवर में स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल की बॉल बैट के बाद स्टंप पर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं। ऐसे में स्मिथ आउट होते-होते बचे।
7. स्मिथ को दूसरा मौका, शमी ने कैच ड्रॉप किया
शमी ने स्मिथ का कैच 36 रन पर छोड़ा।
22वें ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ को दूसरा जीवनदान मिला। यहां शमी ने खुद की बॉलिंग पर स्मिथ का कैच छोड़ा। ओवर की चौथी बॉल शमी ने सामने की तरफ फेंकी, स्मिथ ने शॉट खेला। बॉल शमी के बाएं हाथ पर लगी और कैच छूट गया।
8. स्मिथ फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए
स्टीव स्मिथ 73 रन बनाकर बोल्ड हुए।
37वें ओवर में मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को फुलटॉस पर बोल्ड कर दिया। स्टीव स्मिथ 2 जीवनदान के बाद आउट हुए। शमी ने ओवर की चौथी बॉल यॉर्कर लेंथ की फेंकी। यहां स्मिथ आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए और बोल्ड हो गए।
9. अय्यर के डायरेक्ट हिट पर कैरी आउट
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी 61 रन बनाकर रन आउट हुए।
48वें ओवर की पहली बॉल पर एलेक्स कैरी रन आउट हो गए। हार्दिक पंड्या के ओवर की पहली बॉल कैरी ने फाइन लेग की तरफ खेली। यहां फील्डर श्रेयस अय्यर ने स्टंप पर डायरेक्ट हिट किया और दूसरा रन लेते समय कैरी रन आउट हो गए।
10. रोहित को 2 ओवर में दो जीवनदान
- कूपर ने रोहित का कैच ड्रॉप किया
कूपर ने 13 रन पर रोहित का कैच छोड़ा।
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। नाथन एलिस के ओवर की तीसरी बॉल पर रोहित ने पॉइंट पर शॉट खेला। यहां फील्डर कूपर कोनोली ने आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर पाए। इस समय रोहित 13 रन पर थे और दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया था।
- लाबुशेन से कैच छूटा
लाबुशेन ने बेन ड्वारशस की बॉल पर रोहित का कैच ड्रॉप किया।
तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर मार्नस लाबुशेन से मिड ऑफ पर रोहित का कैच छूट गया। यहां बेन ड्वारशस ने सामने की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। रोहित ने मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े लाबुशेन ने पीछे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके।
11. रोहित के शॉट से अंपायर गिरे
रोहित ने नाथन एलिस की बॉल पर सामने की तरफ शॉट खेला।
शॉट से बचने के लिए अंपायर गिर पड़े।
भारतीय पारी के छठे ओवर में रोहित शर्मा के शॉट से अंपायर गिर पड़े। नाथन एलिस के ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला। विकेट के पीछे खड़े अंपायर क्रिस गैफनी अपने आपको बचाने की कोशिश में जमीन पर गिर पड़े।
12. मैक्सवेल से कोहली का कैच छूटा
ग्लेन मैक्सवेल ने 51 रन पर कोहली का कैच छोड़ा।
26वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली को जीवनदान मिला। कूपर कोनोली की बॉल पर विराट ने सामने की तरफ ड्राइव शॉट खेला। बॉलर के बगल में खड़े मैक्सवेल ने एक हाथ से छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई।
13. हार्दिक ने 106 मीटर का सिक्स लगाया
हार्दिक पंड्या ने 24 बॉल पर 28 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या ने तनवीर संघा को 106 मीटर का सिक्स लगाया। 45वें ओवर की आखिरी बॉल संघा ने ओवरपिच फेंकी, पंड्या ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 106 मीटर का सिक्स लगा दिया।
14. केएल राहुल ने छक्के से जिताया
केएल राहुल ने 34 बॉल पर 42 रन की पारी खेली।
केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 49वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स लगाया।
15. भारत की जीत के बाद दर्शक मैदान में घुसा
केएल राहुल से गले लगता हुआ दर्शक।
राहुल से मैच के बाद हाथ मिलाता हुआ दर्शक।
केएल राहुल के सिक्स लगाकर मैच जिताने के बाद एक दर्शक स्टेडियम से मैदान में घुस गया। उसने राहुल को गले भी लगाया, बाद में सिक्योरिटी आई और दर्शक को मैदान से बाहर ले जाया गया।
———————–
पहले सेमीफाइनल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में:ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, विराट प्लेयर ऑफ द मैच; फाइनल दुबई में होगा
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। पूरी खबर
कोहली फिर बने चेज के चैंपियन:84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया; ICC नॉकआउट में विराट की 8 मैच विनिंग पारियां
विराट कोहली ने दुबई की धीमी पिच पर 84 रन बनाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जिताया। कोहली को छठे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। यहां से उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ 3 बड़ी पार्टनरशिप की और रनचेज आसान बना दिया। पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs AUS Champions Trophy Photos; Virat Kohli Rohit Sharma | Varun Chakravarthy Travis Head
दुबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के 84 रन के दम पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रन के टारगेट को 11 बॉल रहते हासिल कर लिया। दुबई स्टेडियम में कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रनों के दम पर कंगारुओं ने 264 का स्कोर बनाया था। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए।
मंगलवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। कोनोली कूपर के आउट होने पर कोहली ने भांगड़ा किया। श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट पर एलेक्स कैरी रनआउट हुए। शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा। स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला, स्टंप पर बॉल लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं। बाद में वे फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए।
पढ़िए IND Vs AUS मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा
शमी ने हेड का कैच शून्य पर छोड़ा।
मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर रखी। हेड रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शमी के पास तक गई। शमी ने प्रयास भी किया, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई।
2. राहुल का डाइविंग कैच
चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेल रहे कूपर कोनोली शून्य पर आउट हुए।
केएल राहुल ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लिया।
पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल पर कूपर कोनोली को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल कोनोली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर राहुल के पास गई।
3. कूपर के आउट होने के बाद कोहली का डांस
कूपर के आउट होने के बाद भांगड़ा करते हुए कोहली।
कूपर कोनोली के आउट होने के बाद विराट कोहली ने डांस किया। वे फील्ड पर भांगड़ा करते दिखे। कूपर शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
4. हेड रन आउट होने से बचे
जडेजा ने रन आउट करने की कोशिश की, लेकिन बॉल स्टंप पर नहीं लगी।
ट्रैविस हेड को चौथे ओवर में दूसरा जीवनदान मिला। हार्दिक पंड्या के ओवर की पांचवीं बॉल पर हेड ने ड्राइव शॉट खेला और रन के लिए भागे। बॉल पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास गई। उन्होंने थ्रो किया, लेकिन बॉल स्टंप के पास से निकल गई। इस समय हेड 12 रन पर थे।
5. वरुण को पहले ओवर में विकेट, हेड आउट
वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में पहली बार ट्रैविस हेड को आउट किया।
शुभमन गिल ने हेड का कैच 39 रन पर पकड़ा।
9वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वरुण पहला ओवर ही डाल रहे थे।
6. स्मिथ को जीवनदान, स्टंप पर बॉल लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं
स्मिथ को जब जीवनदान मिला, तब वे 23 रन पर थे।
14वें ओवर में स्टीव स्मिथ को जीवनदान मिला। अक्षर पटेल की बॉल बैट के बाद स्टंप पर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं। ऐसे में स्मिथ आउट होते-होते बचे।
7. स्मिथ को दूसरा मौका, शमी ने कैच ड्रॉप किया
शमी ने स्मिथ का कैच 36 रन पर छोड़ा।
22वें ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ को दूसरा जीवनदान मिला। यहां शमी ने खुद की बॉलिंग पर स्मिथ का कैच छोड़ा। ओवर की चौथी बॉल शमी ने सामने की तरफ फेंकी, स्मिथ ने शॉट खेला। बॉल शमी के बाएं हाथ पर लगी और कैच छूट गया।
8. स्मिथ फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए
स्टीव स्मिथ 73 रन बनाकर बोल्ड हुए।
37वें ओवर में मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को फुलटॉस पर बोल्ड कर दिया। स्टीव स्मिथ 2 जीवनदान के बाद आउट हुए। शमी ने ओवर की चौथी बॉल यॉर्कर लेंथ की फेंकी। यहां स्मिथ आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए और बोल्ड हो गए।
9. अय्यर के डायरेक्ट हिट पर कैरी आउट
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी 61 रन बनाकर रन आउट हुए।
48वें ओवर की पहली बॉल पर एलेक्स कैरी रन आउट हो गए। हार्दिक पंड्या के ओवर की पहली बॉल कैरी ने फाइन लेग की तरफ खेली। यहां फील्डर श्रेयस अय्यर ने स्टंप पर डायरेक्ट हिट किया और दूसरा रन लेते समय कैरी रन आउट हो गए।
10. रोहित को 2 ओवर में दो जीवनदान
- कूपर ने रोहित का कैच ड्रॉप किया
कूपर ने 13 रन पर रोहित का कैच छोड़ा।
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। नाथन एलिस के ओवर की तीसरी बॉल पर रोहित ने पॉइंट पर शॉट खेला। यहां फील्डर कूपर कोनोली ने आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर पाए। इस समय रोहित 13 रन पर थे और दूसरी बॉल पर सिक्स लगाया था।
- लाबुशेन से कैच छूटा
लाबुशेन ने बेन ड्वारशस की बॉल पर रोहित का कैच ड्रॉप किया।
तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर मार्नस लाबुशेन से मिड ऑफ पर रोहित का कैच छूट गया। यहां बेन ड्वारशस ने सामने की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। रोहित ने मिड ऑफ के ऊपर से बड़ा शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े लाबुशेन ने पीछे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके।
11. रोहित के शॉट से अंपायर गिरे
रोहित ने नाथन एलिस की बॉल पर सामने की तरफ शॉट खेला।
शॉट से बचने के लिए अंपायर गिर पड़े।
भारतीय पारी के छठे ओवर में रोहित शर्मा के शॉट से अंपायर गिर पड़े। नाथन एलिस के ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला। विकेट के पीछे खड़े अंपायर क्रिस गैफनी अपने आपको बचाने की कोशिश में जमीन पर गिर पड़े।
12. मैक्सवेल से कोहली का कैच छूटा
ग्लेन मैक्सवेल ने 51 रन पर कोहली का कैच छोड़ा।
26वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली को जीवनदान मिला। कूपर कोनोली की बॉल पर विराट ने सामने की तरफ ड्राइव शॉट खेला। बॉलर के बगल में खड़े मैक्सवेल ने एक हाथ से छलांग लगाकर कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई।
13. हार्दिक ने 106 मीटर का सिक्स लगाया
हार्दिक पंड्या ने 24 बॉल पर 28 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या ने तनवीर संघा को 106 मीटर का सिक्स लगाया। 45वें ओवर की आखिरी बॉल संघा ने ओवरपिच फेंकी, पंड्या ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 106 मीटर का सिक्स लगा दिया।
14. केएल राहुल ने छक्के से जिताया
केएल राहुल ने 34 बॉल पर 42 रन की पारी खेली।
केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 49वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से सिक्स लगाया।
15. भारत की जीत के बाद दर्शक मैदान में घुसा
केएल राहुल से गले लगता हुआ दर्शक।
राहुल से मैच के बाद हाथ मिलाता हुआ दर्शक।
केएल राहुल के सिक्स लगाकर मैच जिताने के बाद एक दर्शक स्टेडियम से मैदान में घुस गया। उसने राहुल को गले भी लगाया, बाद में सिक्योरिटी आई और दर्शक को मैदान से बाहर ले जाया गया।
———————–
पहले सेमीफाइनल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
भारत 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में:ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, विराट प्लेयर ऑफ द मैच; फाइनल दुबई में होगा
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। पूरी खबर
कोहली फिर बने चेज के चैंपियन:84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया; ICC नॉकआउट में विराट की 8 मैच विनिंग पारियां
विराट कोहली ने दुबई की धीमी पिच पर 84 रन बनाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जिताया। कोहली को छठे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। यहां से उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ 3 बड़ी पार्टनरशिप की और रनचेज आसान बना दिया। पूरी खबर