हानिया का पाक आर्मी पर वायरल पोस्टर को लेकर सफाई!: फेक बता बोलीं- ये इमोशनल समय है, बिना सबूत के आरोपों से दूरियां बढ़ती हैं

1
हानिया का पाक आर्मी पर वायरल पोस्टर को लेकर सफाई!:  फेक बता बोलीं- ये इमोशनल समय है, बिना सबूत के आरोपों से दूरियां बढ़ती हैं


हानिया का पाक आर्मी पर वायरल पोस्टर को लेकर सफाई!: फेक बता बोलीं- ये इमोशनल समय है, बिना सबूत के आरोपों से दूरियां बढ़ती हैं

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में बैन कर दिए गए हैं। इन कलाकारों में हानिया आमिर भी शामिल हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि हानिया आमिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिक्वेस्ट की है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगाए गए प्रतिबंध पर पुनर्विचार किया जाए। हालांकि, इसी बीच हानिया का एक और पोस्ट सामने आया है, जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है।

दरअसल, हानिया आमिर के एक फैन ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट में हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी नजर आ रही है, जिसमें लिखा गया है कि मेरे नाम से सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है। मैं साफ करना चाहती हूं कि मेरी तरफ से ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया गया है और न ही मैं इसमें कही गई बातों का समर्थन करती हूं या उनसे सहमत हूं। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है।

इस समय हालात बेहद संवेदनशील हैं। हालिया घटना में जो निर्दोष लोग मारे गए और जिन परिवारों को इसका असर झेलना पड़ा, उनके लिए मेरा दिल बहुत दुखी है। ऐसा दर्द सच्चा होता है और इसके लिए सहानुभूति की जरूरत है, न कि राजनीति की। ऐसे समय में हमारी भावनाएं हमारे फैसलों पर हावी हो सकती हैं। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि कुछ लोगों के गलत काम पूरे देश या उसकी जनता को गलत ठहराने की वजह नहीं बनते। बिना सबूत किसी पर आरोप लगाना सिर्फ दूरियां बढ़ाता है।

मेरे प्यारे सपोर्ट्स, आप सभी का प्यार मेरे लिए सब कुछ है। मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें और इन मुश्किल समय में दयालुता और स्पष्टता के साथ आगे बढ़ें। हालांकि, अब यह पोस्ट हानिया द्वारा लिखी गई है या नहीं। इसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता।

हानिया का यह पोस्ट हुआ था वायरल

बता दें, हानिया आमिर के कथित इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा गया था, ‘केवल कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की कार्रवाई के कारण, पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है और यहां तक कि सोशल मीडिया अकाउंट को भी बैन किया जा रहा है। मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी से निवेदन है कि वह एक बार फिर से अपने इस फैसले पर विचार करें।

—————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

भारत में पाक कलाकारों पर गिरी गाज:लीगल रिक्वेस्ट के चलते माहिरा-हानिया समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भले ही भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। हालांकि कई इंडियन न सिर्फ पाकिस्तानी ड्रामा पसंद करते हैं बल्कि पाकिस्तानी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। उन फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब से कोई भी इंडियन यूजर, किसी पाकिस्तानी सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट नहीं देख सकेगा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…