हादसे में पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत: महाकुंभ से लौटते वक्त खड़े ट्रेलर से टकराई कार; सांसद बोले- होनहार बेटी चली गई – Bihar News

1
हादसे में पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत:  महाकुंभ से लौटते वक्त खड़े ट्रेलर से टकराई कार; सांसद बोले- होनहार बेटी चली गई – Bihar News

हादसे में पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत: महाकुंभ से लौटते वक्त खड़े ट्रेलर से टकराई कार; सांसद बोले- होनहार बेटी चली गई – Bihar News

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गुरुवार रात 10 बजे UP के गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में हुआ।

.

मृतकों में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं।

सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे, तभी उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि डॉ. सोनी के असिस्टेंट दीपक झा गंभीर रूप से घायल हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर सलाउद्दीन को नींद आने पर दीपक झा ने गाड़ी चलाना शुरू किया था।

कार रोड साइड में खड़े गिट्‌टी लदे ट्रक में जाकर पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव की फाइल फोटो।

भांजी के निधन पर सांसद ने शोक जताया है। फेसबुक पर उन्होंने लिखा,

एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है। जिस बेटी ने दूसरों की ज़िंदगी बचाने का संकल्प लिया था, उसे इस तरह खो देना असहनीय है।

QuoteImage

सांसद पप्पू यादव ने भांजी के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

‘यादों में वो हमेशा जिंदा रहेगी’

सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी अपने फेसबुक पर शेयर की। सांसद ने लिखा-

QuoteImage

मेरे चचेरे बहनोई दुर्गा यादव जी की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन परिवार को अपूरणीय क्षति है। इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना असंभव है। यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन यादों में वो हमेशा जीवित रहेगी।

QuoteImage

पूर्णिया में नर्सिंग होम था

सांसद की भांजी सोनी यादव पेशे से डॉक्टर थीं। डॉ. सोनी यादव जनता चौक रेलवे ढाला इलाके में पति और बच्चों के साथ रहती थीं। पति डॉ. मुकेश यादव भी पेशे से डॉक्टर हैं।

सोनी के जुड़वां बेटे हैं। जिस वक्त हादसा हुआ पति और बच्चे घर पर ही थे। पूर्णिया के लाइन बाजार इलाके में इनका दुर्गा नर्सिंग होम नाम का निजी हॉस्पिटल है।

वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई।

3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कासिमाबाद अनिल चन्द्र तिवारी, सदर SDM और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

ट्रेलर में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए पहले ट्रैक्टर मंगवाया गया। काफी मशक्कत के बाद भी कार बाहर नहीं निकाली जा सकी।

इसके बाद ट्रेलर को ऊपर उठाने के लिए क्रेन बुलाई गई। पर फिर भी कार नहीं निकली। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद कार के गेट को तोड़कर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

अब हादसे की कुछ तस्वीरें देखिए…

कार, सड़क किनारे गिट्‌टी लदे ट्रेलर में जाकर पीछे से घुसी।

हादसे के बाद शव और घायल कार में ही फंस गए।

3 घंटे बाद पुलिस शवों को कार से बाहर निकाल पाई।

——————————————-

हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

बिहार में महाकुंभ से लौट रहे 6 की मौत:इसमें एक ही परिवार के 4 लोग; बेटा ड्राइव कर रहा था, झपकी आने से हादसा

बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में एक परिवार के 4 लोग (दंपती, बेटा और भतीजी) थे। घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News