हवलदार की थाने में मॉब लिंचिंग, CM के होम डिस्ट्रिक्ट में खून की होली और तेजाब कांड…क्या यही है बिहार का सुशासन?

150
हवलदार की थाने में मॉब लिंचिंग, CM के होम डिस्ट्रिक्ट में खून की होली और तेजाब कांड…क्या यही है बिहार का सुशासन?

हवलदार की थाने में मॉब लिंचिंग, CM के होम डिस्ट्रिक्ट में खून की होली और तेजाब कांड…क्या यही है बिहार का सुशासन?

नालंदा/बेतिया: ‘बिहार में का बा?’ इस सवाल के जवाब में बिहार में 17 साल से चली आ रही सरकारें एक ही जवाब देती हैं- ‘बिहार में सुशासन का राज बा…’। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा और बेतिया में अपराध की जो घटनाएं घटी हैं उसके बाद सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वाकई बिहार में सुशासन का राज है? उद्योग धंधे और रोजगार के अवसर पैदा करने के सवाल पर तटीय राज्य नहीं होने का बहाना बनाने वाली मौजूदा सरकार सुशासन के राज की बात कहकर जनता का वोट लेती रही है। जनता मौजूदा सरकार की हर असफलता को इसलिए पचाती रही है कि क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा सुशासन की सरकार चलाने का भरोसा देते रहे हैं। नीचे पिछले दो-तीन दिनों के भीतर बिहार में जो कुछ हुआ है उसकी तस्वीर दिखाने की कोशिश की जा रही है।

बेतिया के थाने में हवलदार की मॉब लिंचिंग

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल मचा। उग्र ग्रामीणों ने बलथर थाना और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस बल पर जमकर पथराव और फायरिंग की गई। थाने में हुई मॉब लिंचिंग में पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार राजमंगल राय की मौत हो गई है। जबकि ड्राइवर पप्पू सिंह घायल हैं। वहीं सिकटा थाना के पारस कुमार और कंगाली थाना और गौनाहा थाना के पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इधर हंगामे को देखते हुए पूरे बलथर थाना क्षेत्र को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया है। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लगभग 2 हजार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोग शांत नहीं हो रहे हैं। एसपी की ओर से लोगों के शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। आरोप है कि शनिवार को बलथर थाना क्षेत्र आर्जानगर गांव में होली पर ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोपी युवक की पुलिस पिटाई से मौत हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि पुलिस का कहना है कि मधुमक्खियों के काटने से युवक की मौत हुई है।

होली पर 3 मर्डर से थर्राया नालंदा

-3-

होली के मौके पर नालंदा जिले में खून की होली खेली गई। परबलपुर थाना इलाके के अलामा गांव में आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने तीन लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अनिल राउत की पत्नी रेणु देवी और राजेंद्र राउत का नाम शामिल है। आशा देवी गंभीर रूप से जख्मी है। उधर, करायपरसुराय थाना इलाके के नेसरा गांव में भी बदमाशों ने नाली गली विवाद में महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

नालंदा में तेजाब से नहलाकर युवक का मर्डर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नदहा गांव में बदमाशों ने शुक्रवार को खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने युवक को तेजाब नहलाकर मौत के घाट उतार दिया। गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा दौरे के अगले दिन ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में मृतक विरेश राम की पत्नी ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ कृष्‍ण मुरारी ने बताया कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है। जबकि इस मामले में तीन एफआईआर की गई, एक हत्‍या की, दूसरी आरोपी के घर लूटपाट की और तीसरी पुलिस पर हमला व फायरिंग करने की क्योंकि पुलिस पर हुए पथराव में दारोगा समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है।

भोजपुर गोलीबारी में एक की मौत, 3 जख्मी

-3-

भोजपुर जिले का उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गड़हा गांव में 16 डिसमिल जमीन के विवाद में होली पर गोलियां चली। गोलीबारी में एक अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। छर्रा लगने से बुजुर्ग समेत समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।

सीतामढ़ी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीहा में होली पर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। होली पर डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। दोनों समुदायों के बीच बढ़ते विवाद को देख स्थानीय थाने को सूचित किया गया। रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गए। दोनों समुदाय के बीच झड़प बढ़ते देख उच्च पदाधिकारी को फोन कर अतिरिक्त बल मंगाई। वरीय अधिकारी डीएसपी रामाकांत उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटे। काफी मकसद के बाद दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News