हल्द्वानी हिंसा: 25 दंगाई गिरफ्तार, असलहों का जखीरा बरामद, थाने से लूटे गए हथियार भी मिले | Haldwani violence: 25 rioters arrested cache of weapons recovered weapons looted from the police station also found | News 4 Social h3>
Haldwani Violence: नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस घटना के सिलसिले में अब तक 30 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं । आठ फरवरी को हुई घटना के सिलसिले में पांच लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था ।
हल्द्वानी के नभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं 300 से अधिक लोग घायल हुए है। अब पुलिस-प्रशासन दंगाइयों पर एक्शन शुरू कर दिया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के मामले में पुलिस अभी तक 5000 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सर्च अभियान के दौरान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर 25 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से साथ अवैध तमंचे और 54 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों से सरकारी असलहे व गोलियां भी बरामद की गई हैं, जो थाने से लूट कर ले गए थे। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ जारी है।
नामजद अभियुक्त
1. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन नं0-17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस जिन्दा।
प्रकाश में आये अभियुक्तगतों के नाम
1. मो० निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये।
2. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 कारतूस जिन्दा।
3. शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमन्चा, 10 कारतूस जिन्दा।
4. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
5. शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त उम्र 49 वर्ष।
6. मो० नईम पुत्र मो० फईम निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
7. शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 कारतूस जिन्दा।
8. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली उम्र 38 वर्ष ।
9. इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष।
10. शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
11. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
हल्द्वानी में इंटरनेट सुविधाएं बहाल
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में इंटरनेट सुविधाएं बहाल कर दी गयी हैं । हालांकि, इसके साथ चेतावनी भी जारी की गयी है कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द और कानून—व्यवस्था बिगाड़ने वाली पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।