हर दूसरे महीने नए लड़कों को देखती थीं मनीषा कोइराला? जब घंटों रोकर ऐश्‍वर्या राय ने कहीं बड़ी बातें

826
हर दूसरे महीने नए लड़कों को देखती थीं मनीषा कोइराला? जब घंटों रोकर ऐश्‍वर्या राय ने कहीं बड़ी बातें

हर दूसरे महीने नए लड़कों को देखती थीं मनीषा कोइराला? जब घंटों रोकर ऐश्‍वर्या राय ने कहीं बड़ी बातें

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलिवुड की दमदार ऐक्‍ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। भारत ही नहीं, दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ऐश्‍वर्या की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, करियर के शुरुआती दिनों में उनकी ‘नेपाली ब्‍यूटी’ कही जाने वाली ऐक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) से जबरदस्‍त ‘लड़ाई’ हो गई थी। क्‍या था पूरा मामला, आइए जानते हैं…

राजीव थे विवाद की वजह

झगड़े, विवाद बॉलिवुड के लिए कोई नहीं बात नहीं है और ऐसा ही कुछ ऐश्‍वर्या और मनीषा के बीच हुआ था। इसकी वजह मॉडल और ऐक्‍टर राजीव मूलचंदानी (Rajeev Mulchandani) से जुड़ी अफवाहें थीं जो कि ऐश्‍वर्या को डेट कर रहे थे और मनीषा कोइराला के लिए उन्‍हें छोड़ दिया था।

मैगजीन से सामने आई बात

1999 में एक मशहूर मैगजीन ने ऐश्‍वर्या के सच को एक इंटरव्‍यू के जरिए लोगों के सामने रखा। इसमें ‘गुरु’ ऐक्‍ट्रेस ने कहा था, ‘1994 की शुरुआत में एक मैगजीन ने इस खबर को रिवील किया। इसमें बताया गया कि राजीव ने मुझे मनीषा के लिए छोड़ दिया।’

ऐश्‍वर्या ने किया राजीव को फोन

ऐश्‍वर्या ने आगे कहा था, ‘जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने राजीव को कॉल किया कि यह सब क्‍या है। राजीव मेरा अच्‍छा दोस्‍त था और कुछ नहीं। मैंने उससे कहा कि मैं उसकी लव स्‍टोरी के बीच में नहीं आना चाहती हूं। दो महीने बाद वे एक-दूसरे को नहीं देख रहे थे। मनीषा हर दूसरे महीने नए-नए शख्‍स को देखती थीं।’

ऐश्‍वर्या को पसंद आई ‘बॉम्‍बे’

ऐश्‍वर्या के मुताबिक, ‘समय गुजरा और 1995 में मुझे मिस वर्ल्‍ड के तौर पर भारत आई थी। उस वक्‍त मैंने तमिल में फिल्‍म ‘बॉम्‍बे’ देखी और लगा कि यह बेहतरीन थी। मैं एक अप्रैल को बॉम्‍बे पहुंची थी और संयोग से राजीव ने मुझे कॉल किया।’

फिर ऐश्‍वर्या पर हंसने लगे राजीव

ऐश्‍वर्या बताती हैं, ‘मैं राजीव को खुशी से बता रही थी कि फिल्‍म में मनीषा कितनी बेहतरीन लगी है और मैं उसे बधाई देने के लिए बुके भेजने का सोच रही थी। इस पर राजीव मुझ पर हंसा और पूछा कि तुम पेपर पढ़ती हो या नहीं? उसने मुझे बताया कि मनीषा ने ऐसा दावा किया है कि उसे कुछ लव लेटर्स मिले हैं जो राजीव ने मुझे (ऐश्‍वर्या) लिखे हैं।’

ऐश्‍वर्या को लगा गहरा सदमा

ऐश्‍वर्या ने कहा, ‘मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा था। यह मेरे लिए गहरे सदमे की तरह था। मतलब अगर इस आर्टिकल में जरा भी सच्‍चाई थी तो यह जुलाई 1994 में ही क्‍यों नहीं सामने आया? अगर कुछ ही महीनों में उसके राजीव से अलग होने का यही कारण था तो पूरे 9 महीने बाद इस पर बात करने क्‍या मतलब था?

कई दिनों तक रोती रहीं ऐश

ऐश्‍वर्या की मानें तो मनीषा कोइराला के पूरे एपिसोड ने उन्‍हें बुरी तरह प्रभाव‍ित किया और वह कई दिनों तक रोती रहीं। ऐश के मुताबिक, ‘मैं कभी किसी नाम के साथ नहीं जुड़ना चाहती थी लेकिन मीडिया ने इसे इतना चलाया कि अगर कोई मेरा नाम लेता है तो तुरंत मनीषा का नाम भी दिमाग में आ जाता है।’

4 साल बीते, फिर भी उसी बात को कुरेदती रहीं मनीषा

4-

‘ताल’ ऐक्‍ट्रेस ने आगे बताया था, ‘आज उस घटना के बाद 4 साल हो चुके हैं लेकिन वह अब भी उस टॉपिक को सामने लेकर आती है। इसका मतलब यही है कि यह सब किसी और चीज से उपजा है, ना कि केवल एक खोए हुए रिश्ते से।’

ऐश्‍वर्या के मन में कोई कड़वाहट नहीं

हालांकि, आखिर में ऐश्‍वर्या ने कहा था कि तमाम कड़वाहट के बावजूद वह मनीषा की खुशी की कामना करती हैं। उन्‍होंने कहा, ‘आपको विश्‍वास नहीं होगा लेकिन मनीषा के प्रति मेरी तरफ से कोई कड़वाहट या नाराजगी नहीं है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उसे खुशी मिलेगी। यह स्थिरता की भावना उसे और ज्‍यादा सुरक्षित महसूस करा सकती है और जीवन में शांत कर सकती है।’

Source link